The Lallantop

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी, डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का दावा, 'सीजफायर के लिए सहमत हुए भारत और पाकिस्तान.'

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा दावा. (तस्वीर- इंडिया टुडे)

भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का एलान हो सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर दावा किया है कि दोनों देश तनाव खत्म करने के लिए राज़ी हो गए हैं. ट्रंप ने लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“अमेरिका की मध्यस्थता में रात भर लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. ”

भारत पाकिस्तान के बीच सीज़फायर की खबर पर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो का भी बयान आया है. मार्को ने बताया- 

Advertisement

वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है.

मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं.

हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की सराहना करते हैं.

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशक डार का बयान भी आया है. सीजफायर की दी जानकारी. उन्होंने ट्वीट करके बताया-  

पाकिस्तान और भारत में तत्काल प्रभाव से सीजफायर पर सहमति बनी. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!

Advertisement

 

वीडियो: पाकिस्तान से तनाव के बीच ये 32 एयरपोर्ट्स 15 मई तक रहेंगे बंद

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement