The Lallantop

पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने सीजफायर की घोषणा की, बोले- 'दोनों देश सहमत'

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति जताई है

post-main-image
इशाक डार ने की सीजफायर की पुष्टि की है. (India Today)

भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘ट्रुथ’ पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से सीजफायर पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है.’ 

इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री ने भी एलान किया है कि आज शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर ये समझौता मंजूर किया है.

इससे पहले शनिवार की सुबह ही पाकिस्तान ने इसका संकेत दिया था. इशाक डार ने कहा था कि भारत अगर हमले बंद करेगा तो पाकिस्तान भी तनाव कम करने की कोशिश करेगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री डार ने शनिवार को ही अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की थी. इस बातचीत के बाद उन्होंने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से कहा था, 

अगर भारत आगे के हमले बंद कर दे तो पाकिस्तान तनाव कम करने पर विचार करेगा. हालांकि, अगर भारत आगे कोई हमला करता है तो हम भी जवाब देंगे.

बता दें कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. बीते दो दिनों से भारत और पाकिस्तान की ओर से एक दूसरे पर लगातार ड्रोन हमले किए गए. पाकिस्तान ने आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाना शुरू किया तो भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के एयरबेस पर मिसाइल दाग दिए. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 4 बड़े एयरबेसों को तबाह कर दिया गया. 

इस कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान घुटने टेकते नजर आया. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने भी डार के बयान को दोहराया और कहा कि अगर भारत हमले कम करे तो पाकिस्तान पीछे हटने को तैयार है.

इसके बाद शनिवार की शाम 6 बजे के आसपास अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने ‘ट्रुथ’ अकाउंट पर पोस्ट किया, 

अमेरिका की मध्यस्थता में रात भर लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. 

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने दावा किया कि उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और उन्होंने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष शहबाज शरीफ समेत दोनों देशों के आला अधिकारियों से बात की है. इनमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर और उनके सलाहकार आसिम मलिक भी शामिल थे. इसके बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को वो पोस्ट आया जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल सैन्य संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गई हैं.

वीडियो: J&K ग्राउंड रिपोर्ट: LoC पर फायरिंग, drones जलकर ख़ाक, Pakistan Airbase पर क्या हुआ

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स