The Lallantop
Logo

किताबवाला: आसाराम के रेप केस की जांच करने वाले IPS अजय लांबा ने क्या-क्या बताया?

अजय पाल लांबा के नेतृत्व में ही पुलिस टीम ने आसाराम की गिरफ्तारी की थी.

Advertisement

किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताब लिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं IPS अजय लांबा से, उनकी लिखी किताब 'गनिंग फॉर द गॉडमैन: द ट्रू स्टोरी बिहाइंड आरासाम बापूज कन्विक्शन' पर. अजय लांबा के साथ संजीव माथुर भी इस किताब के लेखक हैं. अजय पाल लांबा 2005 बैच के IPS अधिकारी हैं. और जयपुर के इस वक्त एडिशनल कमिशनर हैं. इन्हीं के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसाराम को गिरफ्तार किया था. इस किताब में लेखक ने आसाराम की गिरफ्तारी से जुड़े हर पहलू के बारे में बताया है. देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement