The Lallantop
Logo

किताबवाला: पाकिस्तान, कारगिल वॉर, इराक वॉर पर पूर्व आर्मी चीफ ने क्या बता दिया?

General NC Vij ने पाकिस्तानी DGMO से बतचीत से लेकर Iraq War तक के किस्से सुनाए.

Advertisement

लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम किताबवाला में इस बार हमारे मेहमान थे इंडियन आर्मी के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल निर्मल चंद्र विज (रिटायर्ड). लल्लनटॉप के सिद्धांत के साथ इस बातचीत में जनरल विज ने अपनी किताब Alone in The Ring: Decision making in Critical Times पर बात की. साथ ही बात हुई पाकिस्तानी सेना, वहां की पॉलिटिकल लीडरशिप और कारगिल जंग के बारे में. इस दौरान जनरल विज ने कई किस्से सुनाए जैसे एक किस्सा जब उन्होंने एक कॉल के दौरान पाकिस्तान के DGMO की बोलती बंद कर दी थी. क्या बातें हुईं जनरल विज से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement