ये किताबी बातों का 16 वां एपिसोड है. आज के एपिसोड में हम बात करेंगे भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की आत्मकथा 'जस्टिस फॉर द जज'. इस किताब को छापा है रूपा पब्लिकेशन ने. इस किताब में अयोध्या फैसले समेत भारत के कानूनी इतिहास में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र मिलता है. साथ ही रंजन गोगोई ने बताया है कि CJI रहते हुए उन्हें सेक्सुअल हैरेसमेंट केस की सुनवाई को लेकर क्या मलाल रह गया था.
किताबी बातें: इस शख्स ने भेजी थी CJI रंजन गोगोई को अयोध्या फैसले की सुनवाई के बीच में चिट्ठी
गोगोई ने बताया है कि CJI रहते हुए उन्हें सेक्सुअल हैरेसमेंट केस की सुनवाई को लेकर क्या मलाल रह गया था.