ये कहानी है आज से 500 साल पहले की. इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ फर्स्ट के दौर में पले-बढ़े उन्हीं के एक दरबारी की. जिसने शानदार पोएट्री और जानदार नाटक लिखे, जिसकी परफ़्यूम्स से इंग्लैंड का दरबार महकता था. फ़िर, एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि शर्मिंदा होकर वो नौजवान देश से दूर चला गया. ऑक्सफ़ोर्ड जैसे रुआबदार घराने का वो शख़्स, जिसे कुछ विद्वान शेक्सपियर मानते आए हैं, तो कुछ शराबी. कौन था वो शख़्स. कैसे उसने पिता के जाने के बाद अपना खानदानी पद हासिल किया? जिससे शादी की, उसी के बच्चे को अपनाने से मना कर दिया? इस कहानी में एक मर्डर है, एक अफेयर भी है. एक देश-निकाला है, एक शर्मिंदगी है और है एक रहस्य. इंग्लैंड की महारानी के सामने पादने की गुस्ताख़ी करने वाला 17th अर्ल ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड एडवर्ड डे’वेअर कौन था, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: इंग्लैंड की महारानी के सामने पादने की गुस्ताख़ी करने वाला 17th अर्ल ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड एडवर्ड डे’वेअर कौन था?
कम उम्र में ही एडवर्ड ने नाटक और कविताएं लिखनी शुरु कर दी थीं. रॉयल फैमिली से जुड़ाव के चलते थोड़ा बहुत रणकौशल भी जरूरी था, सो एडवर्ड ने घुड़सवारी, तलवारबाज़ी और शूटिंग भी सीखनी शुरु कर दी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement