बैठकी में साथ हैं ‘साधो बैंड’. ये दिल्ली बेस्ड म्यूजिक बैंड है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में युवाओं के बीच खासा पॉपुलर भी. बॉलीवुड, सूफी, लोक-परंपरा, शास्त्रीय संगीत और कल्चरल थीम और वायरल गीतों का फ्यूजन करके अपने कलेवर में तैयार करता है. बैंड की शुरुआत धनंजय साही ने अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर की. 2021 इनकी एक रील इंस्टाग्राम में वायरल हुई और साधो बैंड ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शो मिलने लगे, परफार्मेंस करने का सिलासिला शुरू हुआ. बैठकी के इस एपिसोड में साधो बैंड ने एक कमरे से शुरू हुई जर्नी से लेकर वायरल सेंसेशन बनने तक के सफर पर बात की है और कई सारे गीत भी गाए हैं.
बैठकी: राम भजन-सूफी गीत गाने वाले साधो बैंड की एक कमरे से वायरल लोक-पॉप बैंड बनने की कहानी
‘साधो बैंड’ दिल्ली बेस्ड म्यूजिक बैंड है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में युवाओं के बीच खासा पॉपुलर भी. 2021 में इनकी एक रील इंस्टाग्राम में वायरल हुई और साधो बैंड ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लल्लनटॉप बैठकी के इस एपिसोड में साधो बैंड ने एक कमरे से शुरू हुई जर्नी से लेकर वायरल सेंसेशन बनने तक के सफर पर बात की है और कई सारे गीत भी गाए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement