यह टैंकों की गड़गड़ाहट है, विमानों का गर्जन है, और सैनिकों का मार्च है यह है ब्लिट्ज़क्रीग - वह बिजली युद्ध जिसने महज छह हफ्तों में यूरोप की सबसे शक्तिशाली सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 1940 में, जब यूरोप एक और विनाश के कगार पर था, जर्मनी ने एक ऐसी सैन्य रणनीति को अंजाम दिया जो इतनी क्रांतिकारी थी कि उसने युद्ध के चेहरे को हमेशा के लिए बदल दिया. जिसके चलते फ्रांस यानी दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक वाला देश-महज कुछ दिनों के अंदर ही आत्मसमर्पण करने पर मजबूर हो गया. क्या कहानी है ब्लिट्ज़क्रीग की, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: क्या था Operation Blitzkreig जिससे Hitler ने France को हरा दिया?
1940 में, जब यूरोप एक और विनाश के कगार पर था, जर्मनी ने एक ऐसी सैन्य रणनीति को अंजाम दिया जो इतनी क्रांतिकारी थी कि उसने युद्ध के चेहरे को हमेशा के लिए बदल दिया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement