जीन्स (Jeans) की जेब के भीतर एक छोटी सी ‘बउआ पॉकेट’ क्यों होती है? आई-पॉड नैनो के लॉन्च के वक्त स्टीव जॉब्स ने भी यही चिरकालीन सवाल पूछा. कुछ लोग बताते हैं कि ये बउआ पॉकेट सिक्के रखने के लिए होती है. कुछ कहते हैं चाभी रखने के लिए. पूरी कहानी के लिए वीडियो देखें.