The Lallantop
Logo

तारीख: जीन्स की छोटी वाली जेब बड़े काम की है! इसका पूरा इतिहास समझ लीजिए

Steave Jobs ने इस सवाल का फायदा उठाया, आई-पॉड की मार्केटिंग के लिए. बता डाला कि ये पॉकेट असल में आई-पॉड नैनो रखने के लिए बनाई गई थी. पर ये तो मार्केटिंग गिमिक था.

जीन्स (Jeans) की जेब के भीतर एक छोटी सी ‘बउआ पॉकेट’ क्यों होती है? आई-पॉड नैनो के लॉन्च के वक्त स्टीव जॉब्स ने भी यही चिरकालीन सवाल पूछा. कुछ लोग बताते हैं कि ये बउआ पॉकेट सिक्के रखने के लिए होती है. कुछ कहते हैं चाभी रखने के लिए. पूरी कहानी के लिए वीडियो देखें.