एक वक्त पर ऐसा पहनावा भी था, जिसे महिलाएं इतना कसकर पहनती थीं कि उनकी पसलियां संकरी हो जातीं. अंगों की जगह बदल जाती. सुंदर लगने के लिए, वो कमर 19 इंच संकरी कर लेती थीं. इस पहनावे को आज की ब्रा का पूर्वज कहा जा सकता है. पर ब्रा की कहानी (Bra History) इनसे भी पहले की है. कालिदास की अभिज्ञान शाकुंतलम से लेकर, प्राचीन रोम तक स्तन ढकने के कपड़ों का जिक्र मिलता है. पूरी कहानी के लिए वीडियो देखें.