The Lallantop
Logo

इस गर्मी का क्या करें...

स्किन भयानक टैन हो रही है. गर्मी के अपने अलग दुख हैं. बात हो रही है, तो गिना ही देते हैं.

Advertisement

बिना हीटर के मुफ्त में गर्म पानी मिल रहा है, ठंडा पानी मानो अमृत हो चला है. मिल जाए तो ये दुविधा, कि पियें या तवे सी झुलसती बाइक की सीट पर डालें. बिना पानी डाले बाइक पर बैठना तकलीफ दे जाता है. घर के बाहर निकलो, तो सूरज दादा टीवी पर आने वाले विज्ञापन की तरह स्ट्रॉ डालकर आपकी पूरी एनर्जी चूसने लगते हैं. राजस्थान वाले दोस्त पर पानी वाला जोक मारना अब इररेलीवेंट हो गया और दिल्ली वालों पर मारना ऑफेंस. आख़िर क्या है इस गर्मी की कथा, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement