गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार के हमारे मेहमान हैं यूट्यूबर अमित भड़ाना. अमित की नई वेब सीरीज SSC एस्पिरेंट्स आई है. बातचीत के दौरान अमित ने अपनी शुरुआती वीडियो के बारे में बात की और बताया कि उन्हें इन वीडियो के लिए आयडिया कहां से आया. साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार उनके टीचर ने कहा था कि वो आतंकवादी बनेंगे? लेकिन टीचर को ऐसा क्यों कहना पड़ा अमित भड़ाना ने खुद इस बारे में बताया. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें गेस्ट इन द न्यूजरूम का ये एपिसोड.