गेस्ट इन द न्यूजरूम (GITN) में इस बार लिवर के देश के सबसे बड़े डॉक्टर शिव कुमार सरीन (Dr Shiv Kumar Sarin) आए. वो इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज के डायरेक्टर भी हैं. डॉक्टर सरीन ने फैटी लिवर (Fatty Liver) के कारणों और उसके इलाज पर बात की. उन्होंने फैटी लिवर से जुड़े मिथ पर भी बात की. डॉक्टर ने बताया कि कैसे किसी के हाथ और गर्दन देखकर लिवर से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताया जा सकता है. डॉक्टर सरीन ने शराब से लीवर को होने वाले नुकसान पर भी बात की. देखें पूरा इंटरव्यू.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: लिवर के सबसे बड़े डॉक्टर ने लल्लनटॉप वालों की सेहत के राज खोल दिए
Dr Shiv Kumar Sarin, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज के डायरेक्टर हैं. उन्होंने लीवर में होने वाली समस्याओं (liver disease) और इससे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बात की है. देखें वीडियो...
Advertisement
Advertisement
Advertisement