भारत सरकार ने नार्थ ईस्ट में शांति के लिए 1975 में शिलॉन्ग अकॉर्ड पर दस्तखत किए थे. तब नागा गुटों के साथ समझौता हुआ था. इसके बाद से एक सिलसिला चल निकला जिसमें उग्रवादियों को कभी सीज़फायर तो कभी सरेंडर के लिए राज़ी किया गया. इसी क्रम में भारत सरकार ने पिछले दिनों त्रिपुरा में दो उग्रवादी गुटों के साथ पीस पैक्ट साइन किया. तो इस वीडियो में जानते हैं क्या है त्रिपुरा पीस पैक्ट?नार्थ ईस्ट में और कौन से पीस पैक्ट्स हुए हैं? और सशस्त्र विद्रोह के समाधान के लिए किए गए शांति समझौते कितने कारगर रहे हैं? सारे सवालों के जवाब जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
आसान भाषा में: उग्रवादियों के साथ कितने शांति समझौते कर रही मोदी सरकार?
Government of India ने North East में शांति के लिए 1975 में Shillong Accord पर दस्तखत किए थे. तब Naga गुटों के साथ समझौता हुआ था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement