The Lallantop
Logo

एलन मस्क, बिल गेट्स को पिछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कैसे बने?

टॉप 30 में भी न रहने वाले ने ये कैसे कर लिया, जानिए.

Advertisement

ख़बर है कि एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की लगातर अपडेट होने वाली लिस्ट के अनुसार अब उनकी कुल संपत्ति हो गई है 136 बिलियन डॉलर. मतलब दस लाख करोड़ रुपए से भी थोड़ा ज़्यादा ही. उनसे ऊपर दुनिया में सिर्फ़ एक और अमीर शख़्स हैं. जेफ़ बेजोस. अरे वही, ऐमज़ॉन वाले. उनकी संपत्ति है 183 बिलियन डॉलर. भारतीय मुद्रा के हिसाब से साढ़े तेरह लाख करोड़ रुपए के करीब. चलिए आपको भी बिलकुल आसान भाषा में बताते हैं कि वो कौन से कारक हैं जिनसे इतनी जल्दी-जल्दी दुनिया का सबसे अमीर इंसान बदल जाता है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement