The Lallantop
Logo

इतना तगड़ा भूकंप, दिल्ली NCR में हिल गई बड़ी-बड़ी इमारतें

अफगानिस्तान में हिंदू कुश के इलाके में मंगलवार शाम 6.5 मेग्नीट्यूड के भूकंप आया.

अफगानिस्तान में हिंदू कुश के इलाके में मंगलवार शाम 6.5 मेग्नीट्यूड के भूकंप आया. उसके बाद कई इंडिया के नॉर्थ स्टेट के इलाकों में आया लगभग दो मिनट तक तेज झटके महसूस किए गए. 21 मार्च को अफगानिस्तान में आने वाला यह दूसरा भूकंप था. देखिए अभिनव पांडे की नोएडा से रिपोर्टिंग.