ईरान-इज़रायल दोनों जंग के मुहाने पर खड़े हैं. इज़रायल बदला लेने की बात कर रहा है. उसने ईरान को धमकी भी दी है. इन सबके बीच एक चिट्ठी की ख़ूब चर्चा है. ये चिट्ठी इज़रायल के विदेश मंत्री ने 32 देशों को लिखी है. इसमें ईरान के एक सैन्य गुट को आतंकवादी संगठन घोषित करने की गुज़ारिश की गई. ये कोई ऐसा-वैसा गुट नहीं है. ये ईरान के सुप्रीम लीडर का ख़ासमख़ास है. हम बात कर रहे हैं, इस्लामिक रेवॉल्युशनरी गार्ड्स कोर यानी IRGC की.
दुनियादारी: इजरायल से भिड़ने वाले ईरान के IRGC की कहानी क्या है?
IRGC की पूरी कहानी क्या है?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
तो, आज के शो में हम जानेंगे,
- IRGC की पूरी कहानी क्या है?
- IRGC बनाने के पीछे का मकसद क्या था?
- और, IRGC ईरान की रेगुलर आर्मी से ज़्यादा ताक़तवर कैसे बनी?
Advertisement