पैसा डबल करने वाली स्कीम के बारे में तो आपने सुना ही होगा. लेकिन क्या कभी सोचा है कि इस स्कीम से दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बैंक को चूना लगाया जा सकता है? ऐसा हुआ, दुबई इस्लामिक बैंक (DIB) के साथ. इस कहानी में ‘काला जादू’ का भी इस्तेमाल किया गया. इस तरह दुबई इस्लामिक बैंक को 2 हजार करोड़ का चूना लग गया. इन सबके पीछे बाबा सिसोको का नाम आया. पूरा नाम- फुटांगा बाबानी सिसोको (Foutanga Babani Sissoko). अफ्रीका के माली देश का रहने वाला. हैसियत इतनी कि एक दिन का खर्चा ही 6 करोड़ रूपये के बराबर. अय्याशी का आलम वो कि अमेरिका के सबसे महंगे शहरों से एक में 23 फ्लैट सिर्फ गर्लफ्रेंड्स के लिए. इस दिलचस्प कहानी को विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.