बिहार के दिग्विजय सिंह, जिनसे नीतीश कुमार खतरा महसूस करते थे
वो मंच पर चढ़ते थे तो भीड़ बहुत देर तक उनके नाम के नारे लगाती रहती थी, मोदी-मोदी वाला दौर तो हाल का है
Advertisement
नाम दिग्विजय सिंह.बिहार के बांका से आने वाला नेता. 2009 के लोकसभा चुनाव में बांका की सीट एक जबरदस्त मुकाबले की गवाह बन रही थी. कभी जनता दल (यू) के कद्दावर नेता रहे दिग्विजय सिंह इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे. निर्दलीय चुनाव लड़े. जीत गए.
किस्सा उन्हीं दिग्विजय सिंह का जिन्होंने निशानेबाजी की ही तरह राजनीति में भी कई सटीक निशाने लगाए.
Advertisement
Advertisement