35 हज़ार लोगों की जान, 26 हॉस्पिटल की तबाही, सामुहुक कब्रें, जियोपॉलिटिक्स में फेर बदल, UN में 4 युद्धविराम के प्रस्ताव पर वीटो और लाखों लोगों पर मंडराता बुखमरी का ख़तरा. गाज़ा में चल रही जंग में अब तक ये सब घट चुका है. 23 अप्रैल को इस जंग के 200 दिन पूरे हो गए हैं. लेकिन इज़रायल की गाज़ा पर बमबारी अब भी जारी है. UN में युद्ध विराम का प्रस्ताव भी पास हो चुका है लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच अमेरिका ने इज़रायल को लगभग देढ़ लाख करोड़ रुपए की सहायता और देने का ऐलान किया है. आशंका जताई जा रही है कि रफ़ा पर हमले के बाद जंग और लंबी खिंच सकती है.
दुनियादारी: Israel-Hamas War के 200 दिन पूरे, अब तक क्या-क्या हुआ?
गाज़ा में चल रही जंग में पिछले 200 दिनों में क्या घटा?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
तो आज के शो में हम जानेंगे,
-गाज़ा में चल रही जंग में पिछले 200 दिनों में क्या घटा?
Advertisement
-क्या इज़रायल और हमास अपने मकसद में कामयाब हो पाए?
- इस जंग ने जियो पॉलिटिक्स को कैसे बदला?