26 मार्च को ही राजधानी बीजिंग में एक सरकारी प्रेस कॉन्फ़्रेंस हुई. वहां जयशंकर के बयान से जुड़ा सवाल पूछा गया. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, समुद्री सीमाओं से जुड़े मसले संबंधित देशों तक सीमित होते हैं. इसमें किसी तीसरे देश को दखल नहीं देना चाहिए.
दुनियादारी: एस जयशंकर ने Philippines में ऐसा क्या बोला कि चीन गुस्सा हो गया?
जयशंकर के बयान पर चीन क्यों भड़का?
Advertisement
Advertisement
तो, आज हम जानेंगे,
- जयशंकर के बयान पर चीन क्यों भड़का?
- चीन और फ़िलिपींस के बीच कैसा विवाद चल रहा है?
- और, क्या भारत, चीन को उसी की भाषा में जवाब देने लगा है?
Advertisement