पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार लोगों का मानना है कि सरकार ने जानबूझकर इंटरनेट की स्पीड कम कर दी है. उन्हें लगता है कि सरकार पब्लिक सेंटिमेंट को कंट्रोल करना चाहती है. उनका ये भी कहना है कि पाकिस्तान सरकार चीन की तरह ही इंटरनेट फायरवॉल बना रही है. ताकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपना कंट्रोल स्थापित कर सके. अब फायरवॉल अपने आप में नेगेटिव चीज़ नहीं है. आपके कंप्यूटर और दूसरे डिवाइसेज़ में फायरवॉल का इस्तेमाल ऑनलाइन सेक्योरिटी के लिए होता है. लेकिन जब सरकारें पूरे देश के स्तर पर फायरवॉल जैसे इंतज़ाम करती हैं, तो अक्सर उसका मकसद ऑनलाइन स्पेस में दखलअंदाजी का होता है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार भी चीन वाला इंटरनेट मॉडल फॉलो कर रही है. तो इस वीडियो में जानते हैं, क्या है चीन का इंटरनेट मॉडल?
हम जिस इंटरनेट को यूज करते हैं, वो चीन में नहीं चलता. क्या है चीन का इंटरनेट मॉडल?
Chinese Internet System सेंट्रलाइज्ड है. मतलब इंटरनेट का कंट्रोल पूरी तरह सरकार के पास है. China के लोग बाहरी देशों से आने वाला कौन सी इन्फॉर्मेशन देखेंगे और कौन सी नहीं. ये सरकार तय करती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement