हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमे हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज है 12 अगस्त और आज की तारीख़ का संबंध है एक हत्या से. हत्या, अबुल फ़ज़ल इब्न मुबारक की. अबुल फ़ज़ल अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक थे. आइन-ए-अकबरी और अकबर नामा इन्हीं ने लिखा था. अबुल फ़ज़ल को भारतीय इतिहास के महान लेखकों में से एक माना जाता है. 15 साल की उम्र में इन्होंने उस समय मौजूद फ़िलासफ़ी यानी दर्शनशास्त्र की सारी किताबें पढ़ डाली थीं. उनकी तेज बुद्धि को लेकर एक किस्सा फ़ेमस है. जिसका ज़िक्र खुद अबुल फ़ज़ल ने किया है. वीडियो देखिए.
तारीख़: कहानी अबुल फ़ज़ल की, अकबर का नवरत्न जो बाप-बेटे की रंजिश में मारा गया
15 साल की उम्र में इन्होंने उस समय मौजूद दर्शनशास्त्र की सारी किताबें पढ़ डाली थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement