The Lallantop
Logo

आरवम: सरकारों के पसीने छुड़ाने वाले अरिकोम्बन की कहानी जिससे सब खौफ खाते हैं!

अरिकोम्बन खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों पर हमले कर रहा है.

Advertisement

अरिकोम्बन, एक हाथी जो तमिलनाडु और केरल सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गया है. वो चावल की तलाश में आवासीय इलाकों पर हमला करता है. वो काफी आक्रामक है. अरिकोम्बन को केरल के इडुक्की से तमिलनाडु के पेरियार टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन वो वहां से भाग निकला और तमिलनाडु बॉर्डर में दाखिल हो गया. हमंए इस हाथी के बारे में विस्तार से चर्चा की है देखिए वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement