खबर है खुश करने वाली. हालांकि, अभी सब पक्का नहीं, लेकिन इससे भविष्य में बहुत फायदा हो सकता है. दरअसल, बात ये है कि मेडिकल साइंस में आया है एक गेम चेंजर. ऐसा ब्लड टेस्ट, जो कई तरह के कैंसरों को डिटेक्ट कर सकता है. एक ही बार में! आमतौर पर कोई भी व्यक्ति टेस्ट और डायग्नोसिस के लिए कुछ एक लक्षण दिखने के बाद ही जांच के लिए जाता है. बहुत बार, ये लेट डिटेक्शन (late detection) ही बीमारी को लाइलाज बना देता है. लेकिन जिस टेस्ट की हम बात कर रहे हैं, वो ना केवल बगैर लक्षणों वाले लोगों में कैंसर डिटेक्ट कर सकता है, लेकिन ऐसे कैंसरों का भी पता लगा सकता है, जिनके लिए कोई ठोस स्क्रीनिंग प्रोसेस मौजूद ही नहीं है. देखिए वीडियो.
आसान भाषा में: कैंसर का जल्दी पता चल जाएगा 'गैलरी टेस्ट' से? क्या है ये गेमचेंजर?
यह ऐसे कैंसरों का भी पता लगा सकता है, जिनके लिए कोई ठोस स्क्रीनिंग प्रोसेस मौजूद ही नहीं है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement