The Lallantop

'तुस्सी जा रहे हो?' वाला बच्चा आजकल कहां है और क्या कर रहा है?

आजकल बड़े-बड़े काम कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
परज़ान दस्तूर.
शाहरुख़-काजोल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (1998) में एक पगड़ी वाला बच्चा था. जो काजोल के छुट्टियों से वापस जाने के टाइम कहता है- 'तुस्सी जा रहे हो? तुस्सी ना जाओ.' अरे वही जो धारा के ऐड में भी आता था. तब छह साल के रहे उस बच्चे का नाम है परज़ान दस्तूर.  परज़ान ने इस फिल्म के अलावा 'मोहब्बतें' (2001), 'कभी खुशी कभी गम' (2001) और 'परज़ानियां' (2005) जैसी फिल्मों में भी काम किया था. बतौर एक्टर उनकी आखिरी फिल्म 'सिकंदर' थी, जो 2009 में आई थी.

परज़ान पिछले काफी समय से फिल्मों में नज़र नहीं आए हैं. फिलहाल वो पर्दे के पीछे ही काम कर रहे हैं. परज़ान करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012), पुनीत मल्होत्रा की 'गोरी तेरे प्यार में' (2013) और अभिषेक कपूर की 'फितूर' (2016) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. उसके बाद कुछ ऐड और शॉर्ट फिल्मों पर काम किया.
आज कल ऐसे दिखते हैं परज़ान.
आज कल ऐसे दिखते हैं परज़ान.


साल 2017 में वो डिजिटल प्लैटफॉर्म पर एक शॉर्ट फिल्म लेकर आए. 'पॉकेट मम्मी' नाम की इस फिल्म में 'रोजा' फेम हीरोइन मधू ने काम किया था. इसे परज़ान ने प्रोड्यूस और उनके दोस्त नीतेश रंगलानी ने डायरेक्ट किया था. उन्हें पियानो बजाने का बहुत शौक है. वो सात साल की उम्र से पियानो बजाते हैं इसकी ट्रेनिंग भी लेते हैं. अब परज़ान वापस फिल्मों में एक्टिंग करना चाहते हैं. इसके लिए वो लगातार तैयारी कर रहे हैं उम्मीद है जल्द ही हम उन्हें फिल्मों में देखेंगे.
यहां देखिए उनकी शॉर्ट फिल्म 'पॉकेट मम्मी' :



ये भी पढ़ें:
'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान उल्टियां कर देते थे रणवीर सिंह

'पद्मावत' ने दीपिका पादुकोण को वो रिकॉर्ड दिया है, जहां कोई नहीं पहुंचा

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'गली बॉय' की 9 बातें, जिसमें वो रैपर बने हैं

शाहिद कपूर के भाई ने बॉलीवुड नहीं, इंटरनेशनल फिल्म से एंट्री की है, वो भी लीड रोल!



वीडियो देखें: 'सोन परी' वाली फ्रूटी आज कल कहां है ?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement