The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

...जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- हराम में भी राम होता है

वाजपेयी चुटकियां लेने में माहिर थे. इस बात पर नहीं हंसना, उस पर नहीं हंसना, ऐसे पॉलिटिकली करेक्ट होने का लोड नहीं लेते थे वो.

post-main-image
अटल बिहारी वाजपेयी गुजर गए हैं. उनकी हस्ती उनकी राजनीति से बनी थी. उसी हस्ती की ये पहचान थी कि वो हंसोड़ थे. खूब हंसते थे, खूब हंसाते थे. हाजिरजवाब थे. भारत के नेताओं में इतना सेंस ऑफ ह्यूमर दिखता कहां है.
अटल बिहारी वाजपेयी में हंसने-हंसाने का टैलेंट था. यूं कोई बात होगी और यूं तपाक से वो कोई चुटकुला उछालेंगे. हमारे नेताओं में सेंस ऑफ ह्यूमर की बड़ी कमी है. इस लिहाज से वाजपेयी अलहदा थे. ऐसा नहीं कि बस औरों पर ही चुटकी लेते हों. खुद पर भी हंस लेते थे. जैसे एक बार की बात है. कुछ बात हो रही थी. किसी ने उनसे कहा, आप इस पर अटल रहिएगा. उस आदमी की सलाह पर मजे लेते हुए वाजपेयी बोले-
अटल तो हूं, लेकिन न भूलिए कि साथ में बिहारी भी हूं.
चूंकि वाजपेयी के नाम में ही अटल था, सो उनके साथ अक्सर ये 'अटल' शब्द जोड़ देते थे लोग. मगर आप उनका जवाब देखिए. क्षेत्रीयता भावुक मसला होता है. राजनीति में रहकर ऐसी चुटकियां लेने में रिस्क तो रहता ही है. atal-bihari-banner रिस्क की ही बात हो रही है, तो एक और किस्सा सुनिए. ये किस्सा लिया है हमने उल्लेख एन पी की किताब 'वाजपेयी: द अनटोल्ड वाजपेयी' से. उन दिनों की बात है, जब राम विलास पासवान NDA के सहयोगी नहीं हुआ करते थे. जिक्र चला होगा राम और हिंदुत्व वाली राजनीति का. पासवान ने जैसे वाजपेयी को याद दिलाते हुए कहा-
मेरे तो नाम में ही राम है. बीजेपी के पास कहां हैं राम? 
इस पर वाजपेयी अपने उसी सिग्नेचर स्टाइल में बोले-
पासवान जी, हराम में भी राम होता है. 

ये भी पढ़ें:  नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ...जब अटल बिहारी वाजपेयी ने ABVP से कहा- अपनी गलती मानो और कांग्रेस से माफी मांगो कहानी उस लोकसभा चुनाव की, जिसने वाजपेयी को राजनीति में 'अटल' बना दिया उस दिन इतने गुस्से में क्यों थे अटल बिहारी वाजपेयी कि 'अतिथि देवो भव' की रवायत तक भूल गए! क्या पीएम मोदी ने 15 अगस्त के दिन लाल किले पर राष्ट्रगान के बीच में पानी पिया? अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: मौत से ठन गई अटल ने 90s के बच्चों को दिया था नॉस्टैल्जिया 'स्कूल चलें हम' जब केमिकल बम लिए हाईजैकर से 48 लोगों को बचाने प्लेन में घुस गए थे वाजपेयी
विडियो में देखिए वो कहानी, जब अटल ने आडवाणी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया