The Lallantop

कहां से आया वायरल पहाड़ी गाना 'गुलाबी शरारा', जिसने Instagram पर गर्दा काट रखा है?

गाने को गाया है इंदर आर्या ने, लिखा है गिरिश जीना ने और कोरियोग्राफ किया है अंकित कुमार ने.

post-main-image
वायरल पहाड़ी गीत 'गुलाबी शरारा' का असल मतलब क्या है?

सोशल मीडिया की रील शाखा में एक ही बदलाव स्थाई है – गाने. कभी कोई बॉलिवुड, कभी हॉलिवुड, कभी किसी पंजाबी गाने पर बनाई गई रीलें चलते-फिरते दिख जाती हैं. लेकिन इस बार एक पहाड़ी गाने ने इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है. गाने के बोल हैं ‘गुलाबी शरारा’ (Gulabi Sharara). 

लोग इस गाने के हुक स्टेप पर रील बना रहे हैं. क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या पुरुष, क्या महिला! इस गाने की बीट पर सभी बिंदास नाच रहे हैं. शादी के इस सीज़न में डीजे पर यह गाना बजना तो जैसे कम्पलसरी-सा हो गया है. जनता इतना पसंद कर रही है कि इस पर बने वीडियोज़ को भी मिलियन पार व्यूज़ मिल रहे हैं. मगर आखिर ये गाना आया कहां से? किसने गाया? इसका मतलब क्या है? 

कहां से आया ‘गुलाबी शरारा’?

‘गुलाबी शरारा’ एक कुमाऊंनी गाना है. कुमाऊंनी एक भाषा है, जो उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बोली जाती है. गाने का जो वर्ज़न सुनाई देता है, उसे इंदर आर्या ने गाया है. लिखा है गिरिश जीना ने और कोरियोग्राफ़ किया है अंकित कुमार ने. 

मतलब क्या है? शरारा एक ड्रेस है. कुमाऊनी लोगों में काफी प्रचलित है और वहां की लड़कियां बड़े शौक से पहनती हैं. इस गीत के माध्यम से कवि ने गुलाबी शरारा पहने एक लड़की की सुंदरता का तुलनात्मक अध्ययन करने की कोशिश की है.

वैसे तो ये गाना बहुत बड़ा है. मगर सोशल मीडिया पर जो हिस्सा वायरल है, उसके बोल हैं:

ठुमक ठुमक, जब हिटोची तू पहाड़ी बटुमा...

छम छम पायल घुघरू, बजनि त्यार खुटुमा

लाल त्यार कंगन हाथो मा, चूड़े चान हारा...

लाल त्यार कंगन हाथो मा, चूड़े चान हारा

चुनरी तेरी, आये हाये चुनरी तेरी चमकनी...गुलाबी शरारा

अरे चुनरी तेरी, चुनरी तेरी चमकनी, गुलाबी शरारा

कवि बेसिकलि कहिना चाहते हैं -

पहाड़ के रास्ते में जब तुम ठुमक-ठुमक चलती हो, 

तब तुम्हारे पैरो में बंधे पायल के घुंघरू छम-छम बजते हैं

तुम्हारे हाथों में लाल कंगन है और हरी चूड़ियां हैं, 

चुनरी तुम्हारी चमकीली, गुलाबी है शरारा!

पहाड़ के संकरे रास्ते, घुंघरू, लाल कंगन, हरी चूड़ियां और गुलाबी शरारा.. और तुम. यही कीवर्ड्स हैं. यही गाने का मर्म है.

ये भी पढ़ें -  वायरल 'कच्चा बादाम' की कहाना क्या है?

अब आपको गाने का मतलब बता दिया, तो लगे हाथ इस पर वायरल हो रही कुछ रीलें भी देखते जाइए

  • 11 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं बच्चे का डांस
  • टीचर ने ट्रेंडिंग रील पर किया डांस

इंस्टाग्राम यूजर @kajalasudanii ने अपनी प्रोफाइल पर इस वीडियो को शेयर किया है. अब तक दो करोड़ से अधिक बार देखा गया है और साढ़े छह लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. 

  • पेपर आर्ट के जरिए 'गुलाबी शरारा' गाने को कार्ड पर कराया है डांस
  • बहनों ने यूकेलेले के साथ किया डांस

इस पहाड़ी गीत पर दो लड़कियों का म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (यूकेलेले) बजाते हुए गाना गाया. इस वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है.

ये तो एक वायरल गीत की कहानी. इंटरनेट की जालजई दुनिया के लिए तो रोज़ की बात है. आगे भी कुछ ऐसा वायरल हुआ तो हम आपको बताएंगे, जैसे पहले बताया है. कुछ ऐसे ही चर्चित गानों की कहानी यहां पढ़ लीजिए -

- कहां से आया 'एनिमल' फिल्म का 'अर्जन वैल्ली' गाना? 

- इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज़ को नचाने वाला वायरल गाना 'टम टम' कहां से आया है?

- कहां से आया है वायरल गाना 'बादल बरसा बिजुली', जिसने इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ ला दी है?

- इंस्टाग्राम रील्स पर भयंकर वायरल गाना 'कहानी सुनो 2.0' कहां से आया है?