The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Story of Kahani Suno 2.0 song by Kaifi Khalil, viral on Instagram Reels

इंस्टाग्राम रील्स पर भयंकर वायरल गाना 'कहानी सुनो 2.0' कहां से आया है?

'कहानी सुनो' की रील्स तो दनादन स्क्रॉल कर ली, अब उसे बनाने वाले की कहानी जान लो.

Advertisement
kahani suno 2.0 song story
कैफ़ी खलील का गाना इंडिया में भी खूब वायरल है.
pic
यमन
9 फ़रवरी 2023 (Updated: 9 फ़रवरी 2023, 08:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंस्टाग्राम रील्स. किसी भी गाने को पसंद और नापसंद करने की जगह. बहुत ज़्यादा नापसंद करने की जगह. कुछ महीनों पहले ‘कला’ रिलीज़ हुई. फिल्म के सभी गाने फ्रेश. सुनने लायक. फिर वो बेचारे इंस्टाग्राम रील्स तक पहुंच गए. उसके बाद इतने बिखरे कि अब तक समेटना मुश्किल हो रहा है. खैर, इंस्टाग्राम रील्स को सिर्फ कोसना ठीक नहीं. इनकी बदौलत कई ऐसे गाने भी मिले, जिनको सिर्फ 10-25 सेकंड सुनकर लगा कि यार गुरु, ये तो ढूंढकर सुनना पड़ेगा. ऐसा ही एक गाना आजकल इंस्टाग्राम रील्स पर चल रहा है. नाम है ‘कहानी सुनो 2.0’. 

मैंने अपने फोन पर गाने की एक रील प्ले की. एकाएक ऑफिस में आसपास से गर्दनें घूमने लगीं. “2.0 सुन रहे हो?”. “कहानी सुनो सुन रहे हो”. 30 सेकंड की रील पर चढ़कर फिर अपनी ज़ुबान पर चढ़ने वाले गाने की कहानी क्या है. यही पता करने के लिए इंटरनेट खंगाला. पता चला कि इसे गाया और लिखा है कैफ़ी खलील ने. 01 जुलाई, 2015 की तारीख को जब पाकिस्तान के कैफ़ी खलील ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था, तब ये विचार शायद दिमाग में नहीं आया होगा कि एक दिन वो इंडिया, बांग्लादेश, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में ट्रेंड करेंगे. बलोच पृष्ठभूमि से आने वाले कैफ़ी ने अपनी भाषा में ही अपनी आवाज़ ढूंढने की कोशिश की. एक पुराना गीत है, ‘मनि तवे दोस्त’. कैफ़ी का पहला वीडियो उसी का कवर था. फोन पर ही खुद से एडिट किया. 

फोन पर खुद वीडियो बनाकर डालना शायद बहुत लोगों को आम बात लगे. इसमें क्या खास. लेकिन कैफ़ी के लिए इस तक पहुंचना भी स्ट्रगल से भरा था. होश संभालने वाली उम्र तक पहुंचते, उससे पहले उनके पिता गुज़र गए थे. बड़े भाई को पढ़ाई छोड़नी पड़ी. छोटे-मोटे काम तलाशते. कुछ सालों बाद कैफ़ी ने भी यही करना शुरू किया. दुकानों में काम करने लगे. पैसे जमा कर रहे थे. क्यों? क्योंकि गिटार खरीदना है. कहां से मिलेगा, कितने का मिलेगा, ये किसी ने नहीं बताया. ज़िद थी कि गिटार खरीदना है. कैफ़ी अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही म्यूज़िक का शौक था. किसी भी तरह वो गानों की कैसेट जमा करते. 

कैफ़ी के म्यूज़िक की एक खासियत है. वो पारंपरिक बलोच गीतों को समकालीन म्यूज़िक में पिरोकर बनाते हैं. यही वजह है कि उनका म्यूज़िक ओरिजनल लगता है. पाकिस्तान के एक म्यूज़िक प्रोड्यूसर हैं, उन्हें भी कैफ़ी का यही ओरिजनल म्यूज़िक पसंद आया. हुआ ये कि कैफ़ी यूट्यूब पर गाने बनाकर डालते थे. ठीक-ठाक आबादी में उन्हें लोग सुनते. प्रोत्साहन देते. फिर अचानक उनका एक गाना फट पड़ा. वो गाना था, ‘कहानी सुनो’. पाकिस्तान में खूब घूमने लगा. उनकी आवाज़ का पैगाम लेकर यही गाना पहुंचा उस म्यूज़िक प्रोड्यूसर के पास. एक रात उन्हें एक मैसेज आया, जिसके चंद शब्द पढ़ वो उठ बैठे. लिखा था,

Hi, I am Xulfi. I am a Music Producer. मैं आपको कॉल करना चाहता हूं अगर आप फ्री हैं तो. 

ज़ुल्फ़ी यानी नामी म्यूज़िक प्रोड्यूसर. कोक स्टूडियो से जुड़े थे. कैफ़ी खुद उनके म्यूज़िक के फैन थे. दोनों की बात हुई. उन्हें कोक स्टूडियो के लिए कैफ़ी चाहिए था. असली कैफ़ी, रॉ. जैसा है वैसा. वो खुद अपना कैफ़ी नहीं बनाना चाहते थे. ज़ुल्फ़ी ने कुछ गानों के सैम्पल मंगवाए. कैफ़ी ने अपने लिखे तीन गाने भेजे. कुछ समय बाद ज़ुल्फ़ी का कॉल आया. कहा कि मुझे तुम्हारा एक गाना बहुत पसंद आया. कना यारी. मैं उसके साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं. ज़ुल्फ़ी ने उस गाने को लेकर मन बना लिया. कोक स्टूडियो में ‘कना यारी’ गाने का मौका था. कैफ़ी ने वो गाना पूरा नहीं लिखा था. पूरा किया. ईवा बी और वहाब बुगती के साथ मिलकर कोक स्टूडियो के लिए गाया. ‘कहानी सुनो’ ने कैफ़ी खलील को लोकल हीरो बना दिया था. जो थोड़ी बहुत कसर बची, वो पूरी की ‘कना यारी’ ने. देश की सीमाएं पार कर देने वाला कोक स्टूडियो उनकी आवाज़ को दुनियाभर में ले गया. 

‘कहानी सुनो’ का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़कर बोला. 2022 में इस गाने का दूसरा वर्ज़न आया, ‘कहानी सुनो 2.0’ के नाम से. ये गाना पाकिस्तान में Spotify के टॉप गानों में रहा. Spotify साल के अंत में रैप्ड नाम से एक लिस्ट निकालता है. जहां साल में सबसे ज़्यादा सुने गए गाने, उनके आर्टिस्ट आदि के नाम होते हैं. 2022 के Spotify रैप्ड में कैफ़ी खलील टॉप पांच कलाकारों में से थे. हाल ही में एक पाकिस्तानी शो आया है, ‘मुझे प्यार हुआ था’. वहां भी ‘कहानी सुनो’ इस्तेमाल हुआ है. कैफ़ी का गाना ‘कहानी सुनो 2.0’ वायरल है. इसी बहाने उनके बाकी गानों को भी खोजकर सुनिए. खासतौर पर ‘अफसोस’, ‘मस्त’ और ‘बेकरार’ जैसे गाने. बांटने के लिए इतना कुछ है. साथ लाने के लिए काफी कम. कैफ़ी खलील के गाने साथ होने के एहसास कराते हैं.        

वीडियो: स्वानंद किरकिरे ने सुधीर मिश्रा के लिए लिखा हिट गाना बनाने में क्या कांड किया

Advertisement