The Lallantop
Advertisement

इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज़ को नचाने वाला वायरल गाना 'टम टम' कहां से आया है?

'टम टम' पर रील तो बना रहे हैं, लेकिन क्या इस गाने का मतलब जानते हैं?

Advertisement
tum tum instagram reels viral song
माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने जिस वायरल गाने पर रील बनाई, उसकी कहानी जान लीजिए.
pic
यमन
21 फ़रवरी 2023 (Updated: 21 फ़रवरी 2023, 05:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑफिस काम के बाद मेरा अधिकांश समय गुज़रता है इंस्टाग्राम रील्स में. अफसोस उसे ऑफिस की वर्क रिपोर्ट में नही लिख सकते. जितना जल्दी दिल्ली में मौसम नही बदलता, उससे कई गुना जल्दी इंस्टाग्राम रील्स के ट्रेंड बदल जाते हैं. उन रील्स के पीछे बजने वाले गाने बदल जाते हैं. इमैजिन ड्रैगन्स के Bones और सेलेना गोमेज़ के गाने Calm Down के बाद इंस्टाग्राम रील्स पर एक इंडियन गाना खूब घूम रहा है. साउथ से आया गाना, ‘टम टम’. माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलिब्रिटीज़ ‘टम टम’ के वायरल हुक स्टेप पर रील्स बना रहे हैं. 

ये गाना आया है Enemy फिल्म से. आनंद शंकर ने इसे बनाया है. 2021 की ये फिल्म है. तमिल भाषा की. सोनी लिव पर भी आप फिल्म को देख सकते हैं. बाकी गाने को तो यूट्यूब पर देखा जा ही सकता है. अब तक करीब 33 करोड़ लोग देख/सुन चुके हैं. फिल्म के गाने में विशाल और मृणालिनी रवि दिखाई देते हैं. दोनों तमिल सिनेमा के एक्टर्स हैं. हमारी साथी ज़ीशा ने विशाल से बातचीत भी की थी, जिसे आप स्टोरी के आखिर में देख सकते हैं. खैर, ‘टम टम’ गाना इन दोनों एक्टर्स पर फिल्माया गया है. फैमिली फंक्शननुमा माहौल है. विशाल के किरदार को अपने परिवार को एक खतरे से बचाना है. इसलिए वो अचानक से अपनी सगाई प्लान करता है. ये गाना उसके और मृणालिनी के किरदार की सगाई के वक्त आता है. ‘टम टम’ यानी ढोल बजने की ध्वनि. हिंदी में जो ‘धम धम’ होगा. गाने का जो हिस्सा वायरल है, वहां मृणालिनी का किरदार कह रहा होता है:

पुदुसा ओरु वैक्कम मोलिकिदु 
पुडिचा ओरु वेप्पम अडिकिदु 
वेट्टी ओन्नु सेलयतां 
कट्टी किट्टू सिक्की तविकिदु 

मालै टम टम, मंजारा टम टम
माथु अडिक्का मंगला टम टम
ओले टम टम, ओदिकु टम टम
ओंगी थट्टीकम ओथिग टम टम

इसका भावार्थ कुछ ऐसा है. हीरोइन का किरदार कह रहा है कि उसे नए पंख मिले हैं. उसे घुटन भी हो रही है. गर्मी लग रही है. शादी की माला और हल्दी के साथ वो अपनी बाधाओं से मुक्त भी हो रही है. गाने के ये बोल लिखे हैं विवेक ने. बाकी उनके लिखे को आवाज़ दी है श्रीवर्धिनी, अदिति, सत्या यामिनी, रोशनी और तेजस्विनी ने. इस गाने के वायरल होने की प्रमुख वजहों में से एक है इसका म्यूज़िक. यही वजह है कि तमिल भाषा की समझ न हो पाने के बावजूद गाना लोगों को कैची लग रहा है. ‘टम टम’ के कम्पोज़र हैं तमन एस. तमन के नाम से हिंदी भाषी ऑडियंस शायद वाकिफ़ न हों. लेकिन उनका काम पहले भी आप तक पहुंचा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म आई थी ‘अला वैकुंठपुरमुलो’. उस फिल्म से ‘बुटा बोम्मा’ गाना तगड़े तरीके से वायरल हुआ था. उसका म्यूज़िक भी तमन ने ही दिया था. इसके अलावा वो ‘वारिसु’, ‘डूकुडु’, ‘बिज़नेस मैन’, ‘मजिली’, ‘सरकारु वारी पाटा’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए भी म्यूज़िक बना चुके हैं. 2018 में आई रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए भी तमन ने म्यूज़िक दिया था. उन्होंने ‘सिम्बा’ की दूसरी वाली थीम का म्यूज़िक बनाया था. ‘आला रे आला सिम्बा आला’ वाली थीम.

वीडियो: शाहरुख खान का गाना झूम जो पठान बनने की मज़ेदार कहानी जान लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement