The Lallantop

हार्दिक पंड्या दो महीने बाद वापसी को तैयार, क्या T20I सीरीज में भी होगा कमबैक?

भारतीय ऑलराउंडर Hardik Pandya 2 महीने बाद मैदान पर वापसी को तैयार हैं. SMAT 2025 में 2 दिसंबर को वह पंजाब के खि‍लाफ बड़ौदा के लिए खेलते दिख सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक पंड्या SMAT 2025 में बड़ौदा के लिए वापसी को तैयार हैं. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मैदान पर वापसी को तैयार हैं. एश‍िया कप के फाइनल से पहले वह चोटिल हो गए थे. ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बड़ौदा के लिए मैदान पर वापसी करेंगे. डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट में वह सितंबर के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे. उनकी फिटनेस का मुआयना करने के लिए नेशनल सिलेक्टर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) भी 2 दिसंबर और 4 दिसंबर को पंजाब और गुजरात के ख‍िलाफ होने वाले मुकाबले को देखने पहुंच सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हार्दिक ने आखिरी बार भारत के लिए एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में 26 सितंबर को खेला था. तब से वह बाएं क्वाड्रिसेप में चोट के कारण बाहर हैं. वह 15 अक्टूबर को अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे. इसके बाद तीन दिन के दीपावली ब्रेक के बाद, उन्होंने 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक अपनी फिटनेस पर काम करना जारी रखा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : रो‍हित-कोहली के भविष्य पर बड़ा फैसला? BCCI ने गंभीर-आगरकर को बुलाया

हार्दि‍क की फिटनेस पर होगी नज़र

BCCI सिलेक्टर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाले हैं. ऐसे में SMAT में बड़ौदा के लिए उनके योगदान पर सिलेक्टर्स की नज़रें होंगी. ESPNcricinfo के अनुसार, सिलेक्टर्स अगले कुछ दिनों में सीरीज़ के लिए टीम का एलान कर सकते हैं. ऐसे में बड़ौदा के लिए हार्दिक की मौजूदगी इस बात पर निर्भर करेगी कि उन्हें तैयारी के लिए टीम इंडिया में कब बुलाया जाता है. बड़ौदा SMAT में बंगाल के ख‍िलाफ शुरुआती मैच छह विकेट से और पुडुचेरी के खिलाफ 17 रनों से हार गया था. लेकिन, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जीत के साथ टीम ने टूनामेंट में वापसी की है.

Advertisement
गिल भी पहुंचेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

वहीं, शुभमन गिल को लेकर भी ये पता चला है कि वह भी 1 दिसंबर को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस चेक के लिए पहुंचने वाले हैं. इन असेसमेंट से यह तय होगा कि वह 9 दिसंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज़ से पहले टीम में वापस आने के लिए तैयार हैं या नहीं. कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगने के बाद से गिल मैदान से बाहर हैं. वह पहली इनिंग में तीन बॉल खेलने के बाद ही चोटिल हो गए थे. इसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. आगे की जांच के बाद वह कोलकाता टेस्ट, फिर गुवाहाटी टेस्ट और पूरी ODI सीरीज़ से बाहर हो गए थे.  

वीडियो: घायल हार्दिक पांड्या के ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खेलने पर संदेह

Advertisement