The Lallantop

हरियाणा में 'सालोंसाल' के लिए बनी सड़क एक साल में धंसी, 12 फीट के गड्ढे में दफ्न हुए सब दावे

Jind Concrete Road Collapses: जींद के चक्कर मोड रेलवे स्टेशन के पास इस सड़क को बनाए हुए एक साल ही हुआ था. लेकिन सीमेंट कंक्रीट से बनी ये सड़क काफी कमजोर निकली. बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर की सुबह ये घटना घटी. खाद से भरे एक ओवरलोड ट्रक के रास्ते से गुजरते ही धड़ाम से सड़क का एक हिस्सा जमीन में धंस गया.

Advertisement
post-main-image
सड़क के बीच में गड्ढा (फोटो-इंडिया टुडे)

सड़क पर गाड़ियां चल रही थीं. सब कुछ नॉर्मल था. लेकिन फिर एक ट्रक गुजरा और सड़क अचानक से धंस गई. और क्या धंसी… पूरे 10-12 फीट का गड्ढा हो गया. ये हुआ है हरियाणा के जींद में. जहां महस एक साल पहले बनाई गई सड़क बेहद खोखली निकली. कहा गया था कि ये सड़क इतनी मजबूत होगी कि सालोंसाल चलेगी. लेकिन साल भर में ही दावों की पोल खुल गई है. गनीमत बस ये रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सुनील कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, जींद के चक्कर मोड रेलवे स्टेशन के पास इस सड़क को बनाए हुए एक साल ही हुआ था. लेकिन सीमेंट कंक्रीट से बनी ये सड़क काफी कमजोर निकली. बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर की सुबह ये घटना घटी. खाद से भरे एक ओवरलोड ट्रक के रास्ते से गुजरते ही धड़ाम से सड़क का एक हिस्सा जमीन में धंस गया.

अब रोड धंसने की वजह सीवरेज लाइन में लीकेज बताई जा रही है. सड़क के नीचे सीवरेज की पाइप लाइन थी, जिसमें लीकेज हुई और रोड का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया.

Advertisement

सड़क के धंसने पर लोगों ने बताया,

“ये घटना सुबह 10.30 बजे के करीब की है. सुबह 14 टायर वाला खाद से भरा ट्रक जींद के चक्कर रोड से गुजरा था. उसके निकलते ही सड़क धड़ाम से नीचे गिर गई. जिस वजह से सड़क पर 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा हो गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.”

रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक साल पहले इस सड़क को बनाया गया, तो दावा किया गया कि ये 15-20 साल कहीं नहीं जाएगी. मजबूती से टिकी रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है राज्यवार छुट्टियों की पूरी सूची, जरूरी काम पहले निपटा लें

लेकिन एक साल बाद ही सड़क की ये हालात है, जबकि सीमेंट कंक्रीट की रोड कठोर और टिकाऊ मानी जाती है.

वीडियो: सेहत: फैटी लिवर में हल्दी खानी चाहिए या नहीं?

Advertisement