सिर्री बात का हर एपिसोड देख रहे हो कि नहीं? अगर एक्को मिस किए तो मजा लीक हो जाएगा. इस बार पता है किससे बात हुई? पाकिस्तान के आधे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से. बात बड़ी हंसी खुशी कर रहे थे लेकिन मामला सीरियस था. काहे कि मोदी जी उनसे गुस्सा हैं. उन्होंने नवाज को कुश्ती के लिए ललकारा है. तो क्या बोले नवाज शरीफ, वो सुनो. https://www.youtube.com/watch?v=qP6TknQnVjI
ये भी देखें: रसगुल्ला, पनीर, माखनचोर और अनुपम खेर आज़म खान की भैंसें हर बार मुसीबत में क्यों पड़ती हैं?
सिर्री बात: मोदी ने ललकारा है तो जरूर लड़ेंगे कुश्ती
नवाज शरीफ से बात हुई. वो एकदम पटका पटकी के मूड में हैं.
