
रामानंद सागर की श्री कृष्णा में सर्वदमन बनर्जी
इस कल्ट सीरियल के अलावा सर्वदमन ने कुछ और आध्यात्मिक टाइप के प्रोजेक्ट्स में काम किया था जैसे आदि शंकराचार्य, दत्तात्रेय और स्वामी विवेकानंद. शंकराचार्य को 1983 का बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. लास्ट टाइम सर्वदमन एमएस धोनी फिल्म में दिखे थे धोनी के कोच चंचल भट्टाचार्य के रोल में. लेकिन कृष्ण का इतना शानदार रोल करने वाले सर्वदमन इस ग्लैमर इंडस्ट्री से बाहर रहते हैं, कहां रहते हैं और क्या करते हैं, हम बताते हैं.

आदि शंकराचार्य फिल्म में सर्वदमन Image: Facebook
सर्वदमन डी बनर्जी आजकल ऋषिकेष में रहते हैं. नदियों और पहाड़ों के बीच स्वर्गनुमा माहौल में अपना एक मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं, देश विदेश से आने वाले लोग उनके यहां योग और मेडीटेशन के फायदे उठाते हैं. इसके अलावा पंख नाम का एक NGO है जिसको वो संभाले हुए हैं. इसके जरिए वो तकरीबन 200 बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखते हैं और 50 महिलाओं को ढंग की जिंदगी बिताने लायक बनाने के लिए काम की ट्रेनिंग दिलाते हैं.

पंख नाम के NGO से जुड़े हैं सर्वदमन Image: Facebook
उनके मन में ग्लैमर वाली दुनिया छोड़कर ऐसी शांत सी जगह पर बसने और काम करने का खयाल कैसे और कब आया, इसकी कहानी भी दिलचस्प है. एक इंटरव्यू में वो बताते हैं कि ग्लैमर वाली दुनिया में ग्लैमर है ही नहीं, वो तो देखने वालों के लिए है. उसमें काम करने वालों के लिए कोई ग्लैमर नहीं, हमाई आंखें खराब हो गईं कृष्णा की शूटिंग में तेज रोशनी में काम करते हुए. कहते हैं कि उनके अंदर आध्यात्मिक एनर्जी बचपन से ही जोर मार रही थी. पांच साल के थे तो बोलते नहीं थे, लोग सोचते थे कि लड़का गूंगा है. फिर पढ़ाई लिखाई करके एक्टिंग में आए और ये श्री कृष्णा वाला प्रोजेक्ट चल रहा था तभी उनका मन इस सबसे हट गया. रामानंद सागर से हाथ जोड़ लिए कि दद्दा अब हमको माफ करो, ये हमारा लास्ट प्रोजेक्ट है इसके बाद जय श्री कृष्ण.

Image: Facebook
एक और दिलचस्प बात आपको बताते हैं कि बीआर चोपड़ा की महाभारत वाले कृष्ण और कृष्णा वाले कृष्ण में 36 का आंकड़ा था जिसका एक किस्सा है. मुंबई में लायंस क्लब का प्रोग्राम हो रहा था जहां रामानंद वाले कृष्ण यानी सर्वदमन का सम्मान वम्मान किया जा रहा था. वहां किसी ने उनसे बीआर चोपड़ा वाले कृष्ण यानी नीतीश भरद्वाज के बारे में पूछ लिया. सर्वदमन ने कहा “कौन से कृष्ण? वही जिसे दुनिया भर में फैले कृष्ण भक्तों में से किसी ने नहीं पूछा, हमसे मिलने तो बीबीसी की टीवी टीम गुजरात में लक्ष्मी स्टूडियो तक चली आई थी. टीएनटी वालों ने मेरा सीरियल खरीद लिया है. चार देशों में मेरा सीरियल दिखाया जाएगा. मैंने तो दुनिया में धूम मचा दी.”

महाभारत के कृष्ण नीतीश भरद्वाज और श्री कृष्णा के कृष्ण सर्वदमन
नीतीश भरद्वाज तक ये बात पहुंची तो उन्होंने इत्ती सी बात कही कि ‘जिनसे घर में दिया नहीं जला, वे मस्जिद उजागर करने के दावे कर रहे हैं. किसी हिंदुस्तानी से पूछते, कोई पहचानता है इन्हें?’ इस किस्से से साबित होता है कि भगवानों में चाहे लड़ाई न हो लेकिन भगवान का रोल करने वालों में खींचतान हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
'बंधन' में सलमान खान की बहन का रोल करने वाली अश्विनी भावे अब ऐसी दिखती हैं