The Lallantop

कौन हैं सज्जन कुमार, जिन्हें नई पीढ़ी जूता कांड से जानती है

जेल जा सकते हैं सज्जन कुमार

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
1 नवंबर, 1984. दिल्ली के जनकपुरी इलाके में दो सिख मारे गए थे. सोहन सिंह और उनका बेटा अवतार सिंह. ये केस SIT ने अभी जल्द ही फिर से खोला है. इसी केस में सज्जन कुमार ने जेल जाने से बचने के लिए एंटीसिपेट्री बेल की अर्जी दी थी. आज दिल्ली की एक कोर्ट ने इस पर अपना फैसला रिजर्व कर लिया है. कल 2 बजे कोर्ट इस बारे में बताएगी. पीड़ित लोगों के वकील एच एस फुल्का ने कहा कि हम सज्जन की बेल रोकने के लिए सारी कोशिश करेंगे.
इससे पहले 4 नवंबर को एक दूसरे केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन की एक और अर्जी खारिज की थी. सज्जन ने जज बदलने की अर्जी डाली थी.

जब सिख दंगे केस में छूट गए थे सज्जन कुमार

30 अप्रैल 2013 का दिन. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में काफी गहमागहमी थी. बाहर भीड़ जमा थी. काफी सिक्योरिटी थी. 1984 के सिख दंगों में कैंट दंगा केस का फैसला आने वाला था. छह आरोपी थे और इनमें बड़ा नाम था कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार का. कोर्ट ने सज्जन कुमार को बरी कर दिया था. बाकी के पांच लोगों को दोषी पाया गया. तीन पर मर्डर और दो पर दंगे भड़काने का आरोप था.
सज्जन कुमार के छूटने पर बवाल हो गया. सज्जन कुमार को बरी किए जाने पर लोग नाराज़ थे. कोर्ट के बाहर नारेबाजी शुरू हो गई थी. जो सिख मारे गए थे, उनके परिवार वाले लगातार चीख रहे थे. पुलिस से झगड़ रहे थे. उनमें से कइयों का कहना था कि क्या हम इस देश के नागरिक नहीं हैं. हमारे साथ नाइंसाफी हुई है.
SAJJAN 2
सज्जन कुमार

सज्जन पर दिल्ली कैंट के राजनगर इलाके में पांच सिखों का मर्डर करवाने का आरोप था. ये लोग थे क़ेहर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रघुवेंदर सिंह, नरेंद्र पाल सिंह और कुलदीप सिंह. इस केस में छूटने के बाद सज्जन के खिलाफ सीबीआई हाई कोर्ट गई. 27 अगस्त 2013 को हाई कोर्ट ने ये केस एक्सेप्ट कर लिया. केस अभी भी चल रहा है.
कोर्ट के इस फैसले से उखड़कर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के एक स्टूडेंट ने जज की तरफ जूता फेंक दिया. उसका नाम था करनैल सिंह. बाद में करनैल को गिरफ्तार कर लिया गया था.

कौन हैं सज्जन कुमार?

सज्जन कुमार दिल्ली में पिछले तीन दशकों से भी ज्यादा समय से कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं. पुराने लोग बताते हैं कि सज्जन पहले एक चाय की दुकान चलाते थे. 1970 के आस-पास संजय गांधी की नजरों में आए. बाहरी दिल्ली के इलाके मादीपुर से म्युनिसिपल चुनाव लड़ा और जीत गए.
1977 में उन्हें काउंसलर पद की शपथ सोशल एक्टिविस्ट गुरु राधा किशन ने दिलवाई थी. 1980 में 35 साल की उम्र में चौधरी ब्रह्म प्रकाश को लोकसभा चुनाव में हराया था. चौधरी ब्रह्म प्रकाश दिल्ली के पहले चीफ मिनिस्टर थे. 1991 में बीजेपी के साहब सिंह वर्मा को बाहरी दिल्ली लोकसभा से हराया. सज्जन 14वीं लोकसभा में कांग्रेस से बाहरी दिल्ली से सांसद चुने गए.
जगदीश टाइटलर के साथ सज्जन कुमार (सबसे दाएं)
सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर (फोटो में दायीं तरफ)

इंदिरा गांधी की मौत के बाद 1 और 2 नवंबर को दिल्ली कैंट में पांच सिखों को एक भीड़ ने मार डाला था. जो लोग वहां मौजूद थे, उनका कहना था कि सज्जन कुमार ने भीड़ को उकसाया. हमने अपनी आंखों से उसे देखा था.
सज्जन कुमार पर मर्डर, डकैती, आपराधिक साजिश का आरोप था. बाद में नानावटी कमीशन की सिफारिश के बाद 2005 में सज्जन के खिलाफ केस दर्ज हुआ. CBI ने सज्जन के खिलाफ दो चार्जशीट फ़ाइल कीं. सज्जन के अलावा कांग्रेस के ही जगदीश टाइटलर और दूसरे कई नेताओं पर दंगे भड़काने के आरोप है. 2009 में कांग्रेस ने सज्जन कुमार को लोक सभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.
सज्जन कुमार पर 1984 के दंगों के तीन केस हैं.
पिछले साल मोदी सरकार ने 1984 के दंगों की फिर से जांच के लिए SIT बनाई थी. SIT ने इसी साल नवंबर में सज्जन कुमार से इन दंगों पर पूछताछ की थी.

ये स्टोरी निशांत ने की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement