साहित्य प्रेमियों के लिए रेख़्ता फ़ाउंडेशन के दो नए उपहार लेखक : सालिम सलीम
उर्दू से मुहब्बत है लेकिन मुश्किल लगती है, तो 'रेख्ता' के ये दो तोहफे कबूल कीजिए
रेख्ता डिक्शनरी और रेख्ता ऐप, साहित्यप्रेमियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं हैं.

उर्दू का पूरा इतिहास इस एक एप में समाया है.
उर्दू भाषा और उस की सुंदरता का आलम ये है कि इस ज़माने में हर कोई उस की ज़ुल्फ़ों का क़ैदी है. जहां तक इस भाषा के साहित्य की बात है, वो भी हर साहित्य प्रेमी को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है.रेख़्ता फ़ाउंडेशन भी एक ऐसी संस्था है जहाँ उर्दू साहित्य और उससे जुड़ी हुई तमाम चीजें आप को मिल सकती हैं. उर्दू का पूरा इतिहास, 50,000 ग़ज़लें,10,000 नज़्में, 5,000 उर्दू कवि और उर्दू की प्रसिद्ध कहानियों से सजी हुई इस वेबसाइट पर इसके अलावा भी बहुत कुछ मिल जाएगा. मीर,ग़ालिब से ले कर प्रेमचंद और प्रेमचंद से लेकर मंटो. सब की मौजूदगी यहां दर्ज है. इस संस्था की एक ख़ास बात ये रही है कि ये संस्था अलग-अलग प्रोजेक्ट के तौर पर चीज़ें अपने पाठकों के लिए पेश करती रही है. इन्हीं में शामिल हैं Rekhta Dictionary और Rekhta App.

जशन-ए-रेख़्ता.
#Rekhtadictionary.com बी.बी.सी के मशहूर ब्रॉडकास्टर रज़ा अली आबिदी इस ऑन-लाइन शब्द-कोष के बारे में कहते हैं कि
तक़रीबन 3 लाख शब्दों पर आधारित इस Online शब्दकोष में, एक शब्द के जितने भी पहलू हो सकते हैं उन पर बात की गई है . यानी किसी भी उर्दू शब्द के हिंदी,अग्रेज़ी और उर्दू में अर्थ देखे जा सकते हैं. उससे संबंधित मुहावरा, उसके अंत्यानुप्रास शब्द, उस का वज़न, उस का पर्यायवाची शब्द, उस शब्द का शेरों में प्रयोग. इसके इलावा आप अपने पसंदीदा शब्द को भी Favorite बॉक्स में रख सकते हैं. ये सारी चीज़ें एक ही जगह पाठक को इस dictionary में मिलेंगी.
यह डिक्शनरी उन लोगों के लिए ख़ास तौर पर उपयोगी है, जो अच्छी तरह उर्दू नहीं जानते मगर हिंदी और अंग्रेज़ी जानते हैं. यह कहने में संदेह नहीं होना चाहिए कि यह डिक्शनरी उर्दू शब्दों की लोकप्रियता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी. और अगर पाठक उर्दू शायरी समझना चाहता है तब भी ये Dictionary उसके बहुत काम आएगी.
इस डिक्शनरी की महत्वपूर्ण बातें:
1.यह डिक्शनरी तीनों लिपी (रोमन, देवनागरी और उर्दू) में उपलब्ध है. 2.आप किसी भी शब्द को सर्च करें उसके अर्थ इन तीनों भाषाओं में दिखेंगे. 3.सही उच्चारण का भी प्रबंध किया गया है. लफ्ज़ के साउंड आय्कन पर क्लिक करके सुना जा सकता है. 4.शब्द की अस्ल यानी वो शब्द किस भाषा का है यह भी उल्लिखित है. 5.उस शब्द के तमाम संबावित (अंत्यानुप्रास) का भी वर्णन है. 6.पर्यायवाची और विलोम शब्द की सूची भी मौजूद है. 7.उस शब्द के मुहावरे भी मौजूद हैं. 8.कहावतों की सूची भी मौजूद है. 9. शब्द के एकवचन एवं बहुवचन प्रयोगों को भी बताया गया है. 10.इंग्लिश अल्फ़ाज़ के लिए रिवर्स सर्च को संभव बनाया गया है. 11.वाक्य के प्रकार जैसे संज्ञा, पुल्लिंग,स्त्रीलिंग, सर्वनाम, विशेषता, क्रिया आदि का भी उल्लेख है. 12.इस Dictionary को रेख़्ता वेबसाइट से भी लिंक कर दिया गया है यानी अगर आप रेख़्ता पर किसी शब्द को क्लिक कर के उस का अर्थ देखना चाहते हैं तो Dictionary में उस शब्द का पेज खुल जाएगा.

साहित्य के उम्दा फ़नकारों से मिलिए Rekhta एप पर.
Android से इंस्टाल करने का लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=org.Rekhta
iOS से इंस्टाल करने का लिंक- https://apps.apple.com/in/app/rekhta/id1060422293#?platform=iphone
रेख़्ता एप्लिकेशन ऐप प्ले-स्टोर और ऐप-स्टोर पर पहले भी मौजूद था. लेकिन नया रेख़्ता ऐप तकनीक के नवीनतम मानकों, उपभोक्ताओं की नई अपेक्षाओं और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यहां आप अपनी पसंद की शायरी, शायर, कहानियां और अन्य साहित्यिक कृतियों को आसानी से ढूंढ और पढ़ सकते हैं. साथ ही अपने पसंदीदा लेखों का निजी कोना बना सकते हैं. रेख़्ता ऐप पर वर्तमान में 5000 से अधिक शायरों की 70,000 से अधिक रचनाएं, लगभग 4000 उर्दू कहानियां और लेख मुफ्त में उपलब्ध हैं और इसमें निरंतर इज़ाफ़ा हो रहा है.
नए रेख़्ता ऐप में शायरी की लगभग सभी विधाओं को शामिल करने का प्रयास किया गया है. पहले रेख़्ता ऐप पर केवल ग़ज़लें, नज़्में और अशआर ही उपलब्ध थे. लेकिन अब आप मर्सिया, क़सीदा, मसनवी, क़ता, रुबाई जैसी विधाओं में की गई शायरी भी पढ़ सकते हैं. ऐप के इस नए संस्करण में एक महत्वपूर्ण इज़ाफ़ा गद्य लेखन का समावेश है. वर्तमान में, रेख़्ता ऐप पर 4000 से अधिक कहानियाँ, लेख, रेखाचित्र और हास्य-व्यंग्य पढ़े जा सकते हैं.
रेख़्ता एप्लिकेशन, रेख़्ता वेबसाइट की तरह, उर्दू, देवनागरी और रोमन लिपि में सामग्री प्रदान करता है. इसके अलावा,पाठ में आसानी के लिए कोई भी पाठक केवल पाठ के दौरान सभी ग्रंथों के साथ इनबिल्ट डिक्शनरी के माध्यम से शब्द पर क्लिक करके किसी भी शब्द का अर्थ जान सकता है.
ऐप के दो और महत्वपूर्ण खंड हैं जो शायरी और शायरों की अपनी आवाज़ और अन्य कलाकारों की आवाज़ में हजारों ऑडियो और वीडियो को चित्रित करते हैं. रेख़्ता सभी शायरों की आवाज़ को उनकी शायरी के साथ संजोने की कोशिश करती रही है, इस संबंध में रेख़्ता की कोशिशें कामयाब रही हैं और वर्तमान में रेख़्ता ऐप पर 7,000 ऑडियो और वीडियो कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है.
अगर आप उर्दू भाषा और साहित्य में दिलचस्पी रखते हैं और सिर्फ एक क्लिक में अपनी मोबाइल स्क्रीन पर उर्दू शायरी, कहानियां, लेख, हास्य लेखन पढ़ना चाहते हैं, तो रेख़्ता ऐप आपके लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं है. आप इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Rekhta App के तमाम फ़ीचर को इस वीडियो की मदद से समझा जा सकता है.

जशन-ए-रेख़्ता.
#Rekhtadictionary.com बी.बी.सी के मशहूर ब्रॉडकास्टर रज़ा अली आबिदी इस ऑन-लाइन शब्द-कोष के बारे में कहते हैं कि
"मुझ से कोई पूछे कि इस Dictionary में क्या है, तो मैं कहूंगा कि क्या नहीं है".भाषाओं के सांसकृतिक संग्रह के विशाल कोश संरक्षण के लिए शब्दकोश लेखन की क्रिया ने हर एक समय में एक महत्वपूर्ण किरदार अदा किया है. हर घर में, हर कम्प्यूटर पर और स्मार्ट फ़ोन पर आसानी से मिल जाने वाली इस डिक्शनरी की पहली और बड़ी ख़ूबी तो यही है कि ये बिल्कुल आधुनिक बुनियादों पर है, और इसका दामन इतना बड़ा है कि इसमें हर दिन नई-नई चीज़ें शामिल की जा सकती हैं.
तक़रीबन 3 लाख शब्दों पर आधारित इस Online शब्दकोष में, एक शब्द के जितने भी पहलू हो सकते हैं उन पर बात की गई है . यानी किसी भी उर्दू शब्द के हिंदी,अग्रेज़ी और उर्दू में अर्थ देखे जा सकते हैं. उससे संबंधित मुहावरा, उसके अंत्यानुप्रास शब्द, उस का वज़न, उस का पर्यायवाची शब्द, उस शब्द का शेरों में प्रयोग. इसके इलावा आप अपने पसंदीदा शब्द को भी Favorite बॉक्स में रख सकते हैं. ये सारी चीज़ें एक ही जगह पाठक को इस dictionary में मिलेंगी.
यह डिक्शनरी उन लोगों के लिए ख़ास तौर पर उपयोगी है, जो अच्छी तरह उर्दू नहीं जानते मगर हिंदी और अंग्रेज़ी जानते हैं. यह कहने में संदेह नहीं होना चाहिए कि यह डिक्शनरी उर्दू शब्दों की लोकप्रियता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी. और अगर पाठक उर्दू शायरी समझना चाहता है तब भी ये Dictionary उसके बहुत काम आएगी.
इस डिक्शनरी की महत्वपूर्ण बातें:
1.यह डिक्शनरी तीनों लिपी (रोमन, देवनागरी और उर्दू) में उपलब्ध है. 2.आप किसी भी शब्द को सर्च करें उसके अर्थ इन तीनों भाषाओं में दिखेंगे. 3.सही उच्चारण का भी प्रबंध किया गया है. लफ्ज़ के साउंड आय्कन पर क्लिक करके सुना जा सकता है. 4.शब्द की अस्ल यानी वो शब्द किस भाषा का है यह भी उल्लिखित है. 5.उस शब्द के तमाम संबावित (अंत्यानुप्रास) का भी वर्णन है. 6.पर्यायवाची और विलोम शब्द की सूची भी मौजूद है. 7.उस शब्द के मुहावरे भी मौजूद हैं. 8.कहावतों की सूची भी मौजूद है. 9. शब्द के एकवचन एवं बहुवचन प्रयोगों को भी बताया गया है. 10.इंग्लिश अल्फ़ाज़ के लिए रिवर्स सर्च को संभव बनाया गया है. 11.वाक्य के प्रकार जैसे संज्ञा, पुल्लिंग,स्त्रीलिंग, सर्वनाम, विशेषता, क्रिया आदि का भी उल्लेख है. 12.इस Dictionary को रेख़्ता वेबसाइट से भी लिंक कर दिया गया है यानी अगर आप रेख़्ता पर किसी शब्द को क्लिक कर के उस का अर्थ देखना चाहते हैं तो Dictionary में उस शब्द का पेज खुल जाएगा.

साहित्य के उम्दा फ़नकारों से मिलिए Rekhta एप पर.
नया रेख़्ता ऐप: उर्दू प्रेमियों के लिए एक और उपहार
रेख़्ता वेबसाइट आठ साल पहले कुछ कवियों की रचनाओं और लेखकों द्वारा लिखी गई कुछ किताबों से शुरू हुई थी, लेकिन आज रेख़्ता वेबसाइट दुनिया में किसी भी भाषा और उसके साहित्य का सबसे बड़ा भंडार बन गई है. इतने कम समय में रेख़्ता की प्रमुख उपलब्धियों में सभी अच्छी उर्दू शायरी, गद्य लेखन, उर्दू ई-लर्निंग पोर्टल और बहुत कुछ मौजूद है. रेख़्ता फ़ाउंडेशन का डिजिटल स्पेस में उर्दू के विकास और प्रचार के लिए काम करना जारी है. इस संबंध में एक महत्वपूर्ण कड़ी रेख़्ता वेबसाइट के नए एंड्रॉइड और iOS एप्लिकेशन का लॉन्च है.Android से इंस्टाल करने का लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=org.Rekhta
iOS से इंस्टाल करने का लिंक- https://apps.apple.com/in/app/rekhta/id1060422293#?platform=iphone
रेख़्ता एप्लिकेशन ऐप प्ले-स्टोर और ऐप-स्टोर पर पहले भी मौजूद था. लेकिन नया रेख़्ता ऐप तकनीक के नवीनतम मानकों, उपभोक्ताओं की नई अपेक्षाओं और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यहां आप अपनी पसंद की शायरी, शायर, कहानियां और अन्य साहित्यिक कृतियों को आसानी से ढूंढ और पढ़ सकते हैं. साथ ही अपने पसंदीदा लेखों का निजी कोना बना सकते हैं. रेख़्ता ऐप पर वर्तमान में 5000 से अधिक शायरों की 70,000 से अधिक रचनाएं, लगभग 4000 उर्दू कहानियां और लेख मुफ्त में उपलब्ध हैं और इसमें निरंतर इज़ाफ़ा हो रहा है.
नए रेख़्ता ऐप में शायरी की लगभग सभी विधाओं को शामिल करने का प्रयास किया गया है. पहले रेख़्ता ऐप पर केवल ग़ज़लें, नज़्में और अशआर ही उपलब्ध थे. लेकिन अब आप मर्सिया, क़सीदा, मसनवी, क़ता, रुबाई जैसी विधाओं में की गई शायरी भी पढ़ सकते हैं. ऐप के इस नए संस्करण में एक महत्वपूर्ण इज़ाफ़ा गद्य लेखन का समावेश है. वर्तमान में, रेख़्ता ऐप पर 4000 से अधिक कहानियाँ, लेख, रेखाचित्र और हास्य-व्यंग्य पढ़े जा सकते हैं.
रेख़्ता एप्लिकेशन, रेख़्ता वेबसाइट की तरह, उर्दू, देवनागरी और रोमन लिपि में सामग्री प्रदान करता है. इसके अलावा,पाठ में आसानी के लिए कोई भी पाठक केवल पाठ के दौरान सभी ग्रंथों के साथ इनबिल्ट डिक्शनरी के माध्यम से शब्द पर क्लिक करके किसी भी शब्द का अर्थ जान सकता है.
ऐप के दो और महत्वपूर्ण खंड हैं जो शायरी और शायरों की अपनी आवाज़ और अन्य कलाकारों की आवाज़ में हजारों ऑडियो और वीडियो को चित्रित करते हैं. रेख़्ता सभी शायरों की आवाज़ को उनकी शायरी के साथ संजोने की कोशिश करती रही है, इस संबंध में रेख़्ता की कोशिशें कामयाब रही हैं और वर्तमान में रेख़्ता ऐप पर 7,000 ऑडियो और वीडियो कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है.
अगर आप उर्दू भाषा और साहित्य में दिलचस्पी रखते हैं और सिर्फ एक क्लिक में अपनी मोबाइल स्क्रीन पर उर्दू शायरी, कहानियां, लेख, हास्य लेखन पढ़ना चाहते हैं, तो रेख़्ता ऐप आपके लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं है. आप इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Rekhta App के तमाम फ़ीचर को इस वीडियो की मदद से समझा जा सकता है.