The Lallantop

रज-पर्व: जब 3 दिनों के लिए धरती को पीरियड्स आते हैं

ओडिशा का ये त्यौहार औरत होने की फीलिंग का सेलिब्रेशन है.

Advertisement
post-main-image
Credit: Sagarika Sahoo
ओडिशा का सबसे बड़ा त्यौहार रज-पर्व चल रहा है. आज उसका तीसरा और आखिरी दिन है. ओडिशा के लोग मानते हैं कि इस दौरान पृथ्वी के पीरियड्स आते हैं. ये त्यौहार औरत होने की फीलिंग को सेलिब्रेट करता है.
ओडिशा का छोटा सा गांव, बालेश्वर. वहां के लोग 'बालासोर' कहते हैं. मैंने उस शहर में दो साल बिताए हैं. ऐसे सुनने में तो दो साल मतलब कुछ भी नहीं लगता. लेकिन वो दो साल मेरी ज़िन्दगी के बहुत बड़े टर्निंग पॉइंट रहे हैं.
खैर, ओडिशा की हवा में बहुत अपनापन है. बहुत सादगी है. ताज़ी हवा है. लोग आराम की ज़िन्दगी जीते हैं.
My collection2343
(उस वक़्त मेरे पास स्मार्ट फ़ोन नहीं हुआ करता था. ये फ़ोटो मेरे पुराने नोकिया 2700 क्लासिक से लिए गए हैं.)

जैसी हमारे गांव में सर्दी की दोपहर होती है, गर्मियों की शामें होती हैं. वैसी आराम की ज़िन्दगी बालासोर में मुझे हर रोज़ दिखती थी. कोई जल्दीबाज़ी नहीं. कोई बेमतलब की हड़बड़ी नहीं. चैन से जीते हैं. छककर डालमा, पोखाड़, माछ
और साग
खाते हैं. दोपहर में भी 3-4 घंटे सोते हैं. पंखे से मक्खी-मच्छर उड़ाते रहते हैं. औरतें पल्ला निचोड़ कर पसीना सुखाती हैं. बड़े से भगोने में घर-भर के लिए नीम्बू-पानी बनता है. गोले में बैठकर एक-एक घूंट सब पीते हैं और भगोना आगे बढ़ाते जाते हैं.
My collection2362
(उस वक़्त मेरे पास स्मार्ट फ़ोन नहीं हुआ करता था. ये फ़ोटो मेरे पुराने नोकिया 2700 क्लासिक से लिए गए हैं.)

बहुत सी यादें हैं. लेकिन सबसे खूबसूरत जो याद है वहां की. वो है ओडिशा के सबसे खूबसूरत त्यौहार की. रज-पर्व.
जब पता चला था, मुझे आश्चर्य हुआ था. बड़े शहरों में मॉडर्न होने के नाम पर बहुत बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. पर पीरियड्स आज भी एक टैबू बना हुआ है. लेकिन आज भी पीरियड्स के दौरान लड़कियों को मंदिर में जाना सख्त मना होता है. सबरीमाला मंदिर ने तो कुछ महीने पहले नोटिस भी जारी कर दिया था. 10 से 50 साल तक की औरतें पीरियड्स के दौरान मंदिर में घुस ही नहीं सकतीं. मेरी भी हमेशा इस बात पर मम्मी से लड़ाई होती थी. पीरियड्स से जुड़ी बहत्तरों तरह की गलतफहमियां हैं. लेकिन ओडिशा में पीरियड्स का त्यौहार मनाया जाता है. इस नेच्युरल प्रोसेस को सेलेब्रेट किया जाता है. कितनी खुशनुमा सी खबर है ये. 'ब्रीज ऑफ फ्रेश एयर'.

रज-पर्व: जब 3 दिनों तक भूदेवी के पीरियड्स आते हैं

ओडिशा के लोग मानते हैं कि पृथ्वी भगवान विष्णु (भगवान जगन्नाथ) की पत्नी हैं. देवी हैं. भूदेवी. जब गर्मियां ख़त्म होने वाली होती हैं. मानसून आने को होता है. कहा जाता है कि उस वक़्त भूदेवी को पीरियड्स आते हैं. 3 दिनों तक. इसीलिए इस दौरान उनको आराम करने की ज़रूरत होती है. इन 3 दिनों में कटाई, बोआई या जमीन से जुड़ा इस तरह का कोई काम नहीं किया जाता जिससे उनको तकलीफ हो. घर की लड़कियों और औरतों को भी इस दिन आराम दिया जाता है.
जब किसी औरत को पीरियड्स होते हैं उसको उड़िया भाषा में रजस्वला कहा जाता है. वहीं से ये शब्द आया है. रज. और इसीलिए इस त्यौहार को कहा जाता है रज-पर्व. पीरियड्स का त्यौहार. 
गांव के एक बुज़ुर्ग ने बताया था कि ये त्यौहार किसानों और फसलों से भी जुड़ा हुआ है. पीरियड्स होने का मतलब है कि लड़की चाहे तो एक नई ज़िन्दगी को पैदा कर सकती है. वैसे ही इस त्यौहार का मतलब है कि हमारी पृथ्वी फर्टाइल है. इसमें फसलें उग सकती हैं. इस त्यौहार  से पहले सारी फसलें काटी जा चुकी होती हैं. इस दौरान किसान आराम करते हैं. घर की औरतें भी आराम करती हैं. और ज़मीन भी आराम करती है.
credit: Sagarika Sahoo
credit: Sagarika Sahoo

पान, पोड़ पीठा, मेहंदी और झूले

चार दिनों का फेस्टिवल. हर दिन के अलग-अलग नाम. और हर दिन अपने-आप में ख़ास.
जैसे रज-पर्व शुरू होने के पहले का जो दिन होता है उसको सज-रज कहा जाता है. पीरियड्स के पहले का दिन. इस दिन खाने की खूब सारी चीज़ें बना कर एक जगह स्टोर कर ली जाती हैं. पुराने ज़माने में यही स्टोर किया हुआ खाना आगे के 3 दिनों तक खाया जाता था. लड़कियां अच्छे से तैयार  कपड़ों और गहनों से सजती है. घर की ज़मीन का कोना साफ़ किया जाता है. उसको भी अच्छे से सजाया जाता है. आने वाले तीन दिनों के लिए उसको तैयार किया जाता है. मेरी दोस्त की मम्मी ने बताया था कि ऐसा करने से पीरियड्स के दौरान भूदेवी को दर्द और तकलीफें कम होती हैं.
पर्व का पहला दिन होता है पहिली रज. दूसरा वाला दिन, मिथुन संक्रांति और तीसरा दिन जिस दिन पीरियड्स ख़त्म माने जाते हैं उसको कहते हैं बासी-रज. इन तीन दिनों में लड़कियां अच्छे-अच्छे कपड़े और गहने पहनती हैं. सजती हैं. मेहंदी लगाती हैं. झूला झूलती हैं. घर के काम से उनको इन 3 दिनों की छुट्टी मिल जाती है. अपने दोस्तों के साथ दिन भर बैठ कर बातें करती हैं. हंसती हैं, खूब मस्ती करती हैं. शहरों में त्यौहार कम ही दिखता है. असली मज़ा गांव में ही आता है.
Lisa Dash
credit: Lisa Dash

इस फेस्टिवल की सबसे अच्छी चीज़ है खूब सारी वैरायटी का खाना. ओडिशा की सबसे स्पेशल डिश है पीठा. चावल के आटे से बनी हर मीठी, नमकीन डिश को पीठा कहते हैं. पोड़ पीठा, चकुली पीठा, मंडा पीठा, आसिरा पीठा.
ये लिस्ट ख़त्म ही नहीं होती. रज-पर्व में सबसे ज्यादा पोड़ पीठा बनता है.

पीठा

13474083_550310688503178_1082485380_n

credit: Lisa Dash
credit: Lisa Dash

 
 
 
credit: Prajna Parimita
credit: Prajna Parimita

रज-पान

रज में पान खाना भी ट्रेडिशन का एक हिस्सा है. मीठे पान में भी दसियों चॉइस होती है. खाने के बाद अगर मीठे की तलब होती हो तो वो भी सिर्फ पान खा कर ख़त्म हो जाएगी.
credit: Sagarika Sahoo
credit: Sagarika Sahoo

झूले

घरों के आस-पास और गांव भर में जगह-जगह झूले लगते हैं. मेला लगता है. घर का हर मेम्बर इन 3 दिनों में पूरे एन्जॉयमेंट के मूड में रहता है.
Credit: Lisa Dash
Credit: Lisa Dash

credit: Lisa Dash
credit: Lisa Dash

मेहंदी

रज में मेहंदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है. लड़कियां इन 3 दिनों में खुद को खूब पैम्पर
करती हैं.
credit: Sagarika Sahoo
credit: Sagarika Sahoo

Credit: Lisa Dash
Credit: Lisa Dash

झोट्टी

ओडिशा में एक ख़ास तरह की रंगोली बनाई जाती है. झोट्टी.
चावल के आते को पानी में भिगो देते हैं. फिर उस सफ़ेद वाले पानी से ज़मीन पर झोट्टी
बनाते हैं. रज के दौरान कई जगह झोट्टी
की डिज़ाइन के कॉम्पटीशन भी होते हैं. लड़कियां साथ बैठ कर रज स्पेशल गाने  भी गाती हैं.
(उस वक़्त मेरे पास स्मार्ट फ़ोन नहीं हुआ करता था. ये फ़ोटो मेरे पुराने नोकिया 2700 क्लासिक से लिए गए हैं.)
(उस वक़्त मेरे पास स्मार्ट फ़ोन नहीं हुआ करता था. ये फ़ोटो मेरे पुराने नोकिया 2700 क्लासिक से लिए गए हैं.)

रज का आखिरी दिन होता है बसुमती स्नान. इस दिन भूदेवी के पीरियड्स ख़त्म हो जाते हैं. घर की ज़मीन को साफ़ पानी से धोया जाता है. चन्दन का लेप लगाया जाता है. खेतों में पूजा होती है. भूदेवी से कहा जाता है कि हर साल आपको इसी तरह पीरियड्स आते रहें. हम आपकी सेवा करेंगे. आप हमारी फसलें उगाती रहिए.
जब पीरियड्स की वजह से लड़कियां डिप्रेशन में जा रही हों. पीरियड्स के बारे में बात करना 'बहुत अजीब' लगता हो. ऐसे में हमारे ही देश में रज-पर्व जैसे त्यौहार मनाए जाते हों. तो अच्छा लगता है.
वैसे आज बसुमति स्नान है. आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement