रविवार 25 जुलाई को फूलन देवी की पुण्यतिथि थी. इस मौके पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने यूपी के अलग-अलग जिलों में फूलन देवी की मूर्ति का अनावरण करने की योजना बनाई थी. बिहार सरकार में मंत्री और VIP के प्रमुख मुकेश सहनी यूपी के भदोही जिले में लगने वाली मूर्ति के अनावरण के लिए आने वाले थे. लेकिन पुलिस ने ना सिर्फ मूर्ति जब्त कर ली, बल्कि मुकेश सहनी को वाराणसी स्थित एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया. साथ ही बाकी जिलों में पहुंचाई गई मूर्तियों को भी जब्त कर लिया गया. अगले साल यूपी में चुनाव हैं. ऐसे में ये घटना जातीय समीकरणों से जुड़ी चुनावी चर्चा को हवा दे सकती है. VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी मल्लाह जाति से आते हैं. फूलन देवी भी इसी जाति की थीं. इस मामले ने उन्हें एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.
फूलन देवी: जिसने बलात्कार का बदला लेने के लिए 22 ठाकुरों की जान ले ली
चुनाव से पहले यूपी में फूलन देवी की मूर्तियां लगाने की कोशिश क्यों हुई?
