जेडीयू को बीजेपी से ज्यादा सीटें
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 121 सीटें दी गई हैं. इनमें से जेडीयू अपने कोटे से जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को 7 सीटें देगा. इस हिसाब से जेडीयू कुल 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
बीजेपी अपने कोटे से मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी को कुछ सीटें देगी. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की. नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए अपने काम के दम पर राज्य में चुनाव लड़ेगा.
'मोदी की फोटो का इस्तेमाल सिर्फ हम करेंगे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि अगर आज रामविलास पासवान जी स्वस्थ रहते, तो ये परिस्थिति पैदा नहीं होती. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो हम चुनाव आयोग को लिखकर देंगे कि एनडीए से जुड़े सिर्फ चार दल ही प्रधानमंत्री की फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरे किसी को भी प्रधानमंत्री का चित्र इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं होगा.
सुशील कुमार मोदी का सीधा इशारा एलजेपी और चिराग पासवान पर था, जिन्होंने बिहार में एनडीए से अलग होकर इलेक्शन लड़ने का फैसला किया है.

एनडीए ने कहा है कि वह चुनाव आयोग के पास पीएम मोदी की तस्वीर का मामला लेकर जाएंगे.
'जीते, तो सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे'
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साफ कहा कि एनडीए में चाहे जिसकी जितनी सीटें आएं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. इसे लेकर किसी को कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी, इसमें किसी प्रकार के शक की गुंजाइश नहीं है.

एनडीए में फिलहाल यह तय है कि जीतने के बाद सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे.
गौरतलब है कि राज्य में 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले चुनाव में एनडीए का मुकाबला तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाले महागठबंधन से है. महागठबंधन में आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट पार्टियां 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (माले), सीपीआई, सीपीएम महागठबंधन का हिस्सा हैं.