# उन्हें वेस्टर्न कहकर खारिज करना आसान नहीं
कॉम्बिनेशन की बात चली है तो बात पंचम के कॉम्बिनेशन की. संगीत के कई जानकार भी अक्सर आर.डी. को वेस्टर्न म्यूज़िक तक सीमित कर देते हैं. मगर सच्चाई इससे कहीं अलग है. इलेक्ट्रॉनिक रॉक को बांग्ला बाउल के साथ मिलाकर उन्होंने एक नया जॉनर बनाया जिसके हिट होने का समय ठीक उतना ही है जितनी राजेश खन्ना के सुपर स्टारडम की उम्र. जहां इस तरह के गाने आना बंद हुए काका की दीवानगी भी कम होने लगी. वहीं आप 'मुसाफिर हूं यारों', 'हमें तुमसे प्यार कितना', 'एक चतुर नार' जैसे गाने या 'आंधी' फिल्म के साउंडट्रैक सुनिए, हिंदुस्तानी संगीत को इससे क्रिएटिव तरीके से कितनी बार इस्तेमाल किया गया है. सोचिएगा.

पंचम कीबोर्ड पर कम ही कंपोज़ करते थे. फोटो- चैतन्य पादुकोण
# प्रेरणा से चोरी तक
हिंदुस्तान में ओरिजनल होने के कॉन्सेप्ट से ज़्यादा महत्व प्रेरित होने में है. सत्यनारायण की कथा सुनाने वाला कहता कि ये कथा विष्णु जी ने नारद को सुनाई थी. वाल्मीकि की रामायण को तुलसी आधार बनाकर रामचरित मानस की मौलिक रचना करते हैं. हिंदी सिनेमा के तमाम कंपोजर लोकगीतों और थोड़ा बहुत पश्चिमी धुनों को लेकर गाने बनाते रहे. पंचम इसको दूसरे स्तर पर ले गए. उन्होंने जिस बारीकी से जैज़, ब्लूज़ और रॉक को समझा. उनके दशकों बाद तक कोई और नहीं समझ सका. हिंदी सिनेमा के लिए ये एक बिलकुल नई चीज़ थी और ये तेज़ी से लोकप्रिय हुई.
60 के दशक में पंचम की लोकप्रियता का दौर शुरू हुआ. 'तीसरी मंजिल' और 'पड़ोसन' जैसी म्यूज़िकल हिट्स आईं जिन्होंने क्लासिकल और वेस्टर्न संगीत की सुपरहिट जुगलबंदी जनता को सुनवाई. 70's की शुरुआत से ही 'कटी पतंग' (प्यार दीवाना होता है), 'परिचय' (मुसाफिर हूं यारों), 'हरे रामा हरे कृष्णा' (दम मारो दम) के साथ हर तरफ आर.डी. ही छाए थे. अपनी पश्चिम प्रेरित धुनों पर तमाम यूनीक प्रयोगों के हस्ताक्षर के साथ.

कई हिट गानों में पंचम ने माउथ ऑर्गन बजाया है.
# कुछ लोग और उनकी साजिशें जिन्होंने पंचम को बर्बाद किया
80 के दशक में कुछ ऐसे संगीतकार आए जो आज बहुत बड़े नाम हैं. उन्होंने भी चोरियां कीं और बड़े बेहतर तरीके से. इन लोगों को कुछ संगीत कंपनियों का साथ मिल गया और इन लोगों ने आर.डी. बर्मन के खिलाफ लॉबिंग की. इन्होंने वादे और दावे किए कि वेस्ट की हिट ट्यून्स और गानों को कम कीमत पर चुराकर देंगे. पंचम के खिलाफ माहौल ऐसा बना दिया गया कि निर्देशकों पर दबाव डाला गया अगर पंचम कंपोजर रखे गए तो फिल्म पर काम आगे नहीं बढ़ेगा. एक स्थिति ऐसी आ गई कि आर.डी. बर्मन के पास कई-कई महीने काम नहीं होता था. इस दौरान उनके पास करीब 100 सदस्यों का बैंड (जिसका हिस्सा पंडित शिव कुमार शर्मा और पंडित हरि प्रसाद चौरसिया भी थे) था और पंचम गहरे सदमे में आ गए. इस दौर में 'इजाज़त' के 'कतरा-कतरा' और 'मेरा कुछ सामान' जैसे गानों की बड़ी तारीफ हुई. गुलज़ार को इसके लिए बेस्ट लिरिसिस्ट और आशा भोसले को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला मगर पंचम को एक बार फिर अलग-थलग कर दिया गया. इन सबका सीधा असर उनकी सेहत और आत्मविश्वास पर पड़ा.
# पंचम की आखिरी कृति जो मास्टरपीस है
ये 90 का दशक था जब डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा अपनी बड़ी पीरियड फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' प्लान कर रहे थे. म्यूजिक वे पंचम दा से बनवाना चाहते थे. संगीत कंपनी HMV के अधिकारियों ने मना कर दिया कि इस शख्स का म्यूजिक नहीं चाहिए. बोले कि ऐसे गाने कोई नहीं सुनता और पंचम को लेंगे तो ठीक नहीं होगा. विधु अड़े रहे.
पंचम दा ने 'कुछ न कहो' गाने के लिए एक धुन बनाई जो 90's के लटके-झटकों से भरी हुई थी. विधु ने सुनकर विनम्रता से कहा कि मुझे ये नहीं चाहिए. पंचम दा की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने विधु से पूछा, "मैं ये फिल्म कर तो रहा हूं न! ..एक हफ्ता दे दो."
विधु बोले, "आप एक साल ले लीजिए मगर संगीत ऐसा दीजिए जो सिर्फ पंचम दा ही दे सकते हों" (हालांकि विधु और पंचम की फिल्म 'परिंदा' का 'तुमसे मिलकर' गाना यूके के एक चार्टबस्टर सॉन्ग when I need You की हूबहू नकल है). ख़ैर, हताशा में डूबे हुए आर.डी. बर्मन को विधु की बात से हिम्मत मिली.
पंचम ने इस गाने और फिल्म में फिर नए सिरे से संगीत दिया. और '1942 अ लव स्टोरी' हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी म्यूज़िकल हिट्स में से एक साबित हुई. इसके गानों में पंचम के प्रयोग देखें - 'कुछ न कहो' मांझी संगीत से शुरू होकर वॉल्ट्ज़ में मिल जाता है और 'प्यार हुआ चुपके से' में देश राग के साथ जैज़ इंस्ट्रूमेंट हैं जिसकी पृष्ठभूमि में ड्रम स्टिक से तबला बज रहा है.
जावेद अख्तर के शब्दों में कहें तो ये फिल्म हिंदी सिनेमा के मुंह पर एक तमाचा है जिसे पंचम मार कर गए हैं. मगर अफसोस है कि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही पंचम दुनिया से जा चुके थे.
नोट : अक्सर 1942 अ लव स्टोरी को उनकी आखिरी फिल्म समझ लिया जाता है मगर घातक (1996) और अन्याय ही अन्याय (1997) में भी उनका संगीत है.
उन पर बनी डॉक्युमेंट्री 'पंचम अनमिक्स्ड' का एक हिस्सा देखिएःhttps://www.youtube.com/watch?v=a9e4IZW7tQQ
ये स्टोरी अनिमेष ने की है
ये भी पढ़ें :
केएल सहगल से कुमार सानू तक को गवाने वाले इकलौते म्यूज़िक डायरेक्टर की कहानी
बॉलीवुड का सबसे विख्यात और 'कुख्यात' म्यूजिक मैन, जिसे मार डाला गया
वो गाना जिसे गाते हुए रफी साहब के गले से खून आ गया