The Lallantop

बेगानी शादी में 13 लाख अब्दुल्ला दीवाने

एक प्राइवेट फंक्शन के इन्विटेशन को नेटीझंस ने माना कुंभ का मेला, सभी जा रहे

post-main-image
फोटो - thelallantop
आपके घर कोई फंक्शन हो रहा हो तो आप कितने मेहमानों की उम्मीद रखते हैं ? सौ-दो सौ! बड़ी हद पांच सौ! अगर होस्ट दमदार हो तो कुछ हज़ार तक संख्या जा सकती है. लेकिन अगर आपकी गेस्ट लिस्ट लाखों में पहुँच जाए तो बड़े से बड़े मेजबान की फूंक सरक जानी है. ऐसा ही कुछ हुआ मेक्सिको के एक छोटे से गाँव ला जोया में रहने वाले परिवार के साथ. बेटी के 15 वे जन्मदिन पर मनाये जाने वाले ट्रेडिशनल फंक्शन का निमंत्रण फेसबुक पर पोस्ट करने की भूल भारी पड़ गई है एक पिता को. मेक्सिको में लड़की के 15 साल की उम्र के होने पर किंसीनेरा (Quinceanera) नाम का समारोह आयोजित किया जाता है. बचपन छोड़ के किशोरवय में पदार्पण का ऑफिशियल ऐलान होता है ये समारोह. ला जोया के रहने वाले एक शख्स ने फेसबुक पर एक इवेंट डाल कर बताया कि 26 दिसंबर, 2016 को वो अपनी बेटी रूबी इबारा के किंसीनेरा में दोस्तों को इनवाईट कर रहे हैं. इस मौके पर एक लोकल म्यूजिक बैंड उपस्थित रहेगा और घोड़ों की रेस होगी जिसमे दस हज़ार पेसो का इनाम होगा. हालांकि ये न्यौता सिर्फ परिवार और दोस्तों के लिए था लेकिन गलती से इवेंट पब्लिक हो गया.

फिर क्या था! इन्टरनेट कुनबे ने इसे हाथो-हाथ लिया. धडाधड लोगों की कन्फर्मेशन आने लगी कि वो इसका हिस्सा बनेंगे. कुछ ही समय में ये न्यौता वायरल हो गया. इसपर ढेरों मेमे भी बने. शेयर पर शेयर हुए. इबारा फॅमिली रातरात मशहूर हो गई. अब तक करीब तेरह लाख लोगों ने इसे अटेंड करने की इच्छा जताई है.

गौरतलब है कि ला जोया की जनसँख्या मात्र दस हज़ार है. इतनी बड़ी मात्रा में लोगों के पहुंचने की आशंका से परिवार के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी हकबका गया है. अतिरिक्त सुरक्षा के उपायों पर विचार चल रहा है.

उधर इन्टरनेट पर धमाल मचा हुआ है. कई सारे जोक्स घूम रहे हैं, तरह तरह की तस्वीरें आ रही हैं जिनमे इस फंक्शन को एक बहुत बड़ा म्यूजिक कॉन्सर्ट बताया जा रहा है.

इन्टरनेट की ताकत का ये सटीक उदाहरण है कि एक छोटी सी चूक आपको ट्रेंडिंग टॉपिक बना सकती है. तो अगली बार जब आप अपने बेटे के मुंडन का न्यौता बांटने के लिए सोशल मीडिया को चुनें तो सुनिश्चित करें कि ये सिर्फ उन तक ही पहुंचे जिनके लिए वो है.