The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Modi Address to Nation in World Media Pakistan Ceasefire Donald Trump Operation Sindoor

'ट्रंप ने हमले रुकवाए, पर उनका नाम तक न लिया... ' विदेशी मीडिया ने PM मोदी की स्पीच पर क्या लिखा?

पाकिस्तान के एक चैनल ने लिखा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उनके देश को युद्ध की धमकी दी है. वहीं के एक दूसरे चैनल ने सीजफायर का पूरा क्रेडिट Donald Trump को देने की कोशिश की. अमेरिका, जापान और ब्रिटेन के अखबारों ने भी PM मोदी की स्पीच को कवर किया है.

Advertisement
Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. (तस्वीर: PTI)
pic
रवि सुमन
13 मई 2025 (Published: 11:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) के बीच जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Address to Nation) ने देश को संबोधित किया, तो पूरी दुनिया ने उन्हें गौर से सुना. देश-दुनिया के मीडिया संस्थानों ने प्रधानमंत्री के इस संबोधन की खास कवरेज की. 

अधिकतर अखबारों में भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दावे पर भी चर्चा हुई. ‘जापान टाइम्स’ ने लिखा,

मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को ‘न्यू नॉर्मल’ बताया. उनकी सरकार आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट करने लिए बल प्रयोग करने में संकोच नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लेकर अब यही सामान्य स्थिति है. मोदी ने आगे कहा कि उन्होंने आतंकवादी के खिलाफ लड़ाई में एक मानदंड स्थापित किया है और एक नई राह बनाई है. 

‘जापान टाइम्स’ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भी चर्चा की. उन्होंने लिखा,

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की और कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की. इस घोषणा से भारत के कई वरिष्ठ अधिकारी नाराज हो गए. इसको मोदी की उस दीर्घकालिक नीति के खिलाफ माना गया जिसके तहत वो विवाद को द्विपक्षीय रूप से निपटाना चाहते हैं. उन्होंने अपने संबोधन में ट्रंप का जिक्र नहीं किया, उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया. बल्कि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बातचीत की पहल की थी.

अमेरिका का कोई जिक्र नहीं

ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने लिखा,

मोदी ने कहा- भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई केवल रोकी है, किसी भी हमले का अपनी शर्तों पर जवाब देंगे. डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की. इससे दो न्यूक्लियर पावर देशों के बीच युद्ध की आशंका समाप्त हो गई. ट्रंप और पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसका श्रेय अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को दिया. लेकिन मोदी ने अमेरिका का कोई जिक्र नहीं किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान ने ही भारत से संपर्क किया था. और पाकिस्तान ने ही मदद के लिए वैश्विक समुदाय से अपील की थी.

बीबीसी ने पीएम मोदी के संबोधन के उस हिस्से को भी कोट किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते. बीबीसी के मुताबिक, पीएम मोदी का इशारा संभवत: ट्रंप के बयान की ओर था. ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से कहा था कि वो संघर्ष समाप्त करें, तभी उनके साथ व्यापार होगा.

ट्रंप का दावा स्वीकार नहीं

अमेरिका की मीडिया संस्था ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने लिखा,

 मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘हम पाकिस्तान के हर कदम पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान से बात करता है, तो ये केवल आतंकवाद और पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित कश्मीर (PoK) के बारे में होगा. आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. न ही आतंक और व्यापार एक साथ चल सकते हैं.’ उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप की मध्यस्थता का कोई जिक्र नहीं किया.

“भारत ने फिर से युद्ध की धमकी दी”

पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘समा टीवी’ ने हेडलाइन दिया,

मोदी ने फिर से पाकिस्तान को युद्ध की धमकी दी. ‘ऑपरेशन रुका है, खत्म नहीं हुआ’.

उन्होंने आगे लिखा,

मोदी ने युद्ध की धमकी देकर दो न्यूक्लियर पावर पड़ोसियों के बीच, भविष्य में किसी भी संभावित बातचीत के लिए कठोर शर्तें लगाई हैं. इससे उन्होंने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा दिया है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत भविष्य में किसी भी उकसावे का अपनी शर्तों पर जवाब देगा. उन्होंने कहा कि उनका देश अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग’ से विचलित नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान में हमला (जवाबी कार्रवाई) किया था, इसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का अनुरोध किया. (मोदी ने ऐसा कहा) ताकि, ये दिखाया जा सके कि पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए.

ये भी पढ़ें: सीमा पर सैनिकों की संख्या होगी कम, भारत-पाकिस्तान के DGMOs की बैठक में और क्या तय हुआ?

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि भारत और पाकिस्तान की सीमाओं पर स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है, वो भी ट्रंप की मध्यस्थता की वजह से. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पहुंचे थे. जिससे पाकिस्तान में ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म’ होने की बात पुख्ता होती है. 

पाकिस्तान के ही एक और मीडिया संस्थान डॉन ने भी इस खबर को छापा है. डॉन ने सीजफायर का पूरा क्रेडिट ट्रंप को देने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने परमाणु युद्ध रुकवा दिया. 

वीडियो: PM मोदी का देश को संबोधन, सारी जानकारी एक वीडियो में

Advertisement