The Lallantop
Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' के कहर से पाकिस्तान एयरफोर्स का 20 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह, कई लड़ाकू विमान गिराए गए?

Operation Sindoor के तहत भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तानी Airforce को काफी गहरे जख्म दिए हैं. इसके अलावा line of control पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकवादी बंकर और पाकिस्तानी सेना के ठिकाने नष्ट हुए हैं.

Advertisement
operation sindoor indian airforce pakistani airforce
भारत के हमले में पाकिस्तानी एयरफोर्स को भारी नुकसान हुआ है. (PTI)
pic
आनंद कुमार
14 मई 2025 (Published: 10:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के एक दर्जन से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर सटीक हमला (Airstrike) किया था. इन हमलों ने पाकिस्तानी वायुसेना को भारी क्षति पहुंचाई है. भारत सरकार से जुड़े आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इन हमलों में पाकिस्तानी वायुसेना के लगभग 20 फीसदी बुनियादी ढांचे और कई लड़ाकू विमान नष्ट हो गए.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और सिविलियन इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने के पाकिस्तानी प्रयासों के जवाब में ये हमले किए गए. इनमें सरगोधा और भोलारी जैसे प्रमुख गोला-बारूद डिपो और हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां पाकिस्तानी वायुसेना ने F-16 और J-17 फाइटर एयरक्राफ्ट तैनात कर रखे थे.

भारत सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सिंध के जमशोरो जिले में भोलारी एयरबेस पर किए गए हमले में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान युसुफ और चार एयरमैन समेत 50 से ज्यादा लोग मारे गए. और भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तानी वायुसेना के कई लड़ाकू विमान नष्ट हो गए. 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारत ने चकलाला में नूर खान, शोरकोट में रफीकी, चकवाल में मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कर्दू, भोलारी और जैकोबाबाद के सैन्य प्रतिष्ठानों और एयरबेस को निशाना बनाया.

जैकोबाबाद स्थित शाहबाज एयर बेस पर हुए हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की गई हैं. इन तस्वीरों के जरिए इस एयर बेस पर हुए तबाही का मंज़र दिखता है. इसके अलावा लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकवादी बंकर और पाकिस्तानी सेना के ठिकाने नष्ट हुए हैं. भारतीय सैन्य कमांडर पहले ही बता चुके हैं कि भारी गोलाबारी में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 जवान मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें - सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को तुरंत भारत छोड़ने को कहा, 'संदिग्ध' काम में लगा था

12 मई को भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने पाकिस्तानी एयरबेस को हुए नुकसान और उन पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों के विजुअल सबूत जारी किए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया था. 13 मई को डिफेंस इंटेलजेंस एजेंसी के महानिदेशक जनरल डीएस राणा ने 70 देशों के विदेश सेवा को ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन के बारे में जानकारी दी. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग और नहीं...', PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर और क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement