लल्लनटॉप आपके लिए एक नया चैट शो 'बैठकी' लेकर आया है. इस शो में अलग-अलग फील्ड के लोग आपसे रूबरू होंगे. बैठकी के पहले पॉडकास्ट में आप सुनेंगे कोटा के मशहूर नितिन विजय उर्फ एनवी सर को जो की शिक्षा के विशेषज्ञ, भौतिकी के लेक्चरर, प्रेरक वक्ता और शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. एक आईआईटीएन जो मूल रूप से कोटा, राजस्थान से है, और वह पूरे भारत में फिजिक्स चैंपियन के रूप में भी जाने जाते हैं.
बैठकी के इस एपिसोड में जानिए उनके द्वारा सोचे हुए शिक्षा के मॉडल को. जानिए एनवी सर कोटा के साथ भारत के अन्य छात्रों के मन में बढ़ते अवसाद और तनाव के लिए किस प्रकार के समाधान की बात कर रहे हैं.
कोटा से पूरे राजस्थान के साथ देश भर में मशहूर हो रहे एनवी सर कोटा में ही जन्मे और एक माध्यम वर्गीय परिवार में पले बढे हैं. एनवी सर का मानना है की कोटा की हवा में भी शिक्षा बहती है. इसके अलावा जानिए कि क्या एनवी सर की कोई राजनैतिक महत्वाकांक्षा भी है. राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के पीछे का मुख्या कारण क्या था.
लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री उनसे प्रेरित है. कोटा फैक्ट्री 2019 में रिलीज़ हुई, जो अपने कोचिंग संस्थानों के लिए जाने जाने वाले कोटा शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.