8 एपिसोड के इस थ्रिलर ड्रामा में प्रतीक बब्बर एक गुस्सैल क्राइम ब्रांच के ऑफिसर की भूमिका में क्राइम और क्रिमिनल्स से 2-2 हाथ करते नजर आएंगे.
मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player अपने दर्शकों के लिए एक और ज़बरदस्त कॉप थ्रिलर लेकर आ चुका है. सस्पेंस से भरपूर इस MX Original सीरीज़ का नाम है ‘चक्रव्यूह - एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर’ जो कि एक टेन्स कैट एंड माउस थ्रिलर है. प्रतीक बब्बर स्टारर इस वेब सीरीज़ को अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने मायाविड के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. पीयूष झा की किताब ‘एंटी-सोशल नेटवर्क’ पर आधारित इस सीरीज़ में मुख्य किरदार इंस्पेक्टर वीरकर प्रतीक बब्बर ने निभाया है. प्रतीक के अलावा इस सीरीज़ में सिमरन कौर मुंडी, रूही सिंह, आशीष विद्यार्थी, शिव पंडित, गोपाल दत्त, और स्वर्गीय आसिफ बसरा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में है.
कहानी है असली हीरो
इस वेब सीरीज़ में हीरो का रोल भले ही प्रतीक बब्बर ने निभाया है, लेकिन असली हीरो कहानी है. 8 एपिसोड के इस थ्रिलर ड्रामा में प्रतीक बब्बर एक गुस्सैल क्राइम ब्रांच के ऑफिसर की भूमिका में क्राइम और क्रिमिनल्स से 2-2 हाथ करते नजर आएंगे. सीरीज़ में वो एक ऐसे खूंखार ब्लैकमेलर को ढूंढते नज़र आएंगे, जो कॉलेज स्टूडेंस को अपना टारगेट बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए सोशल मीडिया साइट्स और डॉर्क वेब का इस्तेमाल करता है. चोर-पुलिस की इस रेस में इंस्पेक्टर वीरकर कॉलेज काउंसलर से लेकर यंग टेक सैवी हैकर से मिलता है और आखिरकार एक लंबी लड़ाई के बाद केस सॉल्व करने में सफल होता है. लेकिन ब्लैकमेलर की सच्चाई सामने आने पर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. कौन है असली हत्यारा? क्या है इस अपराध के पीछे की वजह? और इन्हीं लोगों को क्यों बनाया टार्गेट? इन सभी सवालों के जवाब आपको सीरीज़ देखने पर मिलेंगे.

चक्रव्यूह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में हैं.
जबरदस्त है निर्देशन और स्क्रीनप्ले
हम पहले ही बता चुके हैं कि कहानी इस सीरीज़ की जान है. लेकिन सजीत वैरियर का निर्देशन भी काबिल-ए-तारीफ है. जिस तरह से एक के बाद एक होने वाले मर्डर एक-दूसरे से जुड़े हैं, वो वाक़ई देखने लायक है. कई बार हीरो के साथ-साथ आपको भी लगता है कि केस खत्म हो गया है, कातिल पकड़ लिया गया है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि वीरकर के साथ आप भी अपने दिमाग में असली क़ातिल की तलाश शुरू कर देते हैं. खास बात ये है कि स्क्रीनप्ले बेहद शार्प है और हर बार सस्पेंस खत्म होने पर आप चौंक जाते हैं. काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न वाली ये वेब सीरीज़ आपके इस वीकेंड का परफेक्ट बिंज वॉच बन सकती है.

आशीष विद्यार्थी भी चक्रव्यूह में नज़र आएंगे.
क्या है खास?
‘चक्रव्यूह - एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर‘ की सबसे खास बात है इसका स्क्रीनप्ले. जहां एक ओर आजकल अभद्र और गाली-गलौज वाली भाषा सफलता का पर्याय बन चुकी है, वहीं इस वेब सीरीज़ में ऐसा नहीं है. हम ये नहीं कह रहे कि इसमें गालियों का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन कैरेक्टर्स की वोकैबुलरी में गालियों के अलावा भी कई शब्द हैं.
सीरीज़ में सोशल मीडिया के नेगेटिव साइड और आज के युवाओं पर इसके असर को दिखाया गया है. हम कह सकते हैं कि वर्तमान समय में ये वेब सीरीज़ काफी रेलेवेंट है.