The Lallantop

इसलिए देवी पार्वती का एक नाम उमा भी है

पार्वती के जन्म की कहानी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
आप भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती के जन्म की कहानी जानते हैं? एक थे हिमालय उर्फ हिमवान. आज भी हैं. उनके यहां एक बार कश्यप जी पधारे. हिमालय ने उनसे अक्षय लोक पाने, मशहूर होने और पूजनीय बनने का तरीका पूछा. घोर तपस्या से गुणवान संतान पैदा करो, यह कहकर कश्यपजी विदा हुए. इसके बाद हिमालय ने ऐसी तपस्या की जिसका कहीं कोई मुकाबला नहीं है. खुद भगवान ब्रह्मा उनके पास पहुंचे और बोले, 'इस तपस्या के प्रभाव से तुमको ऐसी कन्या होगी कि तुम्हारी चारों तरफ कीर्ति हो जाएगी. करोड़ों तीर्थ तुम्हारे यहां वास करेंगे. देवता भी तुमको पूजेंगे.' इसी वरदान से हिमालय को पत्नी मैना के गर्भ से अपर्णा नाम की कन्या हुई. अपर्णा बहुत समय तक बिना खाए पिए रही. उसे उपवास से रोकते हुए मां ने कहा, 'बेटी! 'उमा' (ऐसा न करो).' मां के यूं कहने पर ही पार्वती देवी उमा के नाम से जानी गईं. (ब्रह्म पुराण, गीता प्रेस, पेज 78, 79)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement