ये थे वेदों के 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'
वेदों को सबसे पहले किसने पढ़ा? नहीं पता. यहां पढ़ो.
Advertisement

फोटो - thelallantop
जिन वेदों की ऋचाएं सुनाकर बाबा लोग ज्ञान वर्षा करते हैं, उन वेदों को सबसे पहले किसने पढ़ा था? हम बताते हैं. द्वापरयुग में कृष्णद्वैपायन ने वेदों को कैटेगेराइज किया था. वेदों की स्टडी लाइफटाइम चलती रहे, इसलिए चार ऋषियों को वेदों का शिष्य बनाया गया. इन ऋषियों के नाम थे पैल, वैशम्पायन, जैमिनि और सुमंतु. ये जो ऋषि सुमंतु थे, ये थे व्यासजी के चेले. इनके हिस्से आया अथर्ववेद. पैल ने ऋग्वेद की पढ़ाई की. ऋषि वैशम्पायन को मिली यजुर्वेद की डीप स्टडी. बचे जैमिनी ऋषि तो उन्हें कहा गया कि भई तुम सामवेद पर कॉन्सन्ट्रेट करो. (विष्णु पुराण, तृतीय अंश. चौधा अध्याय)
Advertisement
Advertisement
Advertisement