The Lallantop

वो लड़की, जिसकी एक गवाही से हीरा व्यापारी भरत शाह की गिरफ्तारी हो गई थी

आज उसी लड़की का हैप्पी बर्थडे है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

1997 में साबुन के एक ऐड के साथ विज्ञापन जगत में एक नये चेहरे की इंट्री हुई. एक चुलबुली, बिंदास लड़की की. वो लड़की थी डिम्पल वाली प्रीति जिंटा और वो ऐड था लिरिल का. इस ऐड के बाद लोगों ने लिरिल साबुन खरीदना शुरू कर दिया था. लोग टीवी पर इस लिरिल गर्ल को देखने के लिए इंतजार करते थे. पर ये लड़की सिर्फ अपने डिंपलों के लिए नहीं जानी जाती है. इस लड़की ने उन तमाम प्रतिमानों को तोड़ा है जो लड़कियों के लिए बनाये गये थे. जहां इस लड़की की हंसी देखकर दिल खुश हो जाता है वहीं इसके काम देखकर जिंदगी में कुछ करने का मन करता है.

Advertisement

करियर की शुरुआत में ही प्रीति जिंटा ने अंडरवर्ल्ड का कॉलर पकड़ लिया

उस वक्त बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के किस्से खूब चलते थे. पर्दे पर विलेन के घर बम से उड़ाने वाले हीरो माफिया डॉनों की पार्टी में नाचा करते थे. कई हीरोइनें कथित तौर पर डॉनों से जुड़ जातीं. कथित तौर पर कितनों के करियर बन जाते, कितनों के बिगड़ जाते. पर ये बात पक्की रहती कि फिल्मी दुनिया के लोग इन डॉनों को पैसे पहुंचाते रहते. कोई इसे प्रमाणित नहीं कर सकता. पर हवा में इस बात की गंध जरूर थी. ये वही दौर था जब गुलशन कुमार को मार दिया गया. ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन पर हमले हुए. दाऊद का भाई फिल्में प्रोड्यूस करता और फिल्मों में गाने लिखता. पर इस नई-नवेली लड़की ने इन डॉनों के डर को मानने से इंकार कर दिया.

ak

Advertisement

2001 में सलमान भाई की फिल्म आई चोरी-चोरी, चुपके-चुपके. इस फिल्म में प्रीति भी थीं. इस फिल्म के साथ बहुत सारे विवाद जुड़े. फिल्म के प्रोड्यूसर नजीम रिजवी और हीरा व्यापारी भरत शाह का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया. माफिया और बॉलीवुड से जुड़े इस मामले में कई एक्टरों के नाम सामने आए. सलमान, शाहरुख, संजय गुप्ता और महेश मांजरेकर जैसे लोगों ने कोर्ट में कुछ नहीं कहा. पर प्रीति ने अपने करियर की परवाह किये बगैर कोर्ट में खुल कर कहा कि उनको एक बंदे की कॉल आई थी. उसने खुद को भाई का आदमी बता 50 लाख रुपये की डिमांड की थी.

प्रीति के इस बयान के बाद ही भरत शाह को गिरफ्तार किया गया था. 2003 में प्रीति को उनकी बहादुरी के लिए गॉडफ्रे माइंड ऑफ स्टील अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Salman-Khan-with-Dawood-Ibrahim

Advertisement

फिल्मों में वो रोल किये जो पहले कभी किये नहीं गये थे

90 के दशक में हीरोइनों के हिस्से में गाने और चुनिंदा डायलॉग्स ही आते थे. प्यार-मुहब्बत और सेक्स को फूलों से दिखाया जाता था. इन चीजों पर बात करना बेहद मुश्किल काम था. उसी समय प्रीति ने अपने करियर की पहली फिल्म के ही एक सीन में शाहरुख खान से बहुत ही सहजता से पूछा," Are you virgin? वो फिल्म थी 'दिल से', जिसे मणिरत्नम ने बनाई थी. इसी फिल्म के एक गाने में प्रीति ने कामुकता को बिल्कुल ही पोएटिक अंदाज में दिखाया था. उस वक्त के लिए ये बहुत बड़ी बात थी.

https://www.youtube.com/watch?v=cQ3rm_d-Pow

फिर 2000 में प्रीति की फिल्म आई 'क्या कहना'.  प्रीति ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल निभाया था, जो एक अमीर लड़के से प्यार कर बैठती है और गर्भवती हो जाती है. पर हीरो उसे छोड़कर चला जाता है. फिर वो गर्भवती लड़की पूरे समाज से लड़कर अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है. कुंवारी मां हमारे समाज के लिए कभी स्वीकार नहीं थी. पर प्रीति ने दिखाया कि डिसीजन कैसे लिया जाता है. ये रोल चुनना ही अद्भुत था.

फिर चोरी-चोरी, चुपके-चुुपके  में प्रीति ने सरोगेट मां की भूमिका निभाई थी. और ये फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जिसमें सरोगेसी या किराये की कोख को मुद्दा बनाया गया था. इसमें प्रीति वेश्या बनी थीं. अपने रोल के दोनों ही पहलुओं में प्रीति बेहद बोल्ड थीं.

सलाम-नमस्ते में भी प्रीति ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़की का रोल किया. आज के वक्त में ऐसी चीजें मामूली लगती हैं. पर ये वो वक्त था जब लोग हीरोइनों के ऐसे रोल चुनने पर उनकी फिल्में नापसंद करने लगते थे. प्रीति ने हमेशा वक्त से आगे की फिल्में चुनीं. और यही बात उनको अपने समकालीन एक्टर्स से अलग बनाती है.

फिल्मी करियर खत्म होने के बाद प्रीति ने खेल चुना

2008 में प्रीति जिंटा IPL की किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन बनीं. पर प्रीति अपनी टीम के लिए सिर्फ स्टार चेहरा ही नहीं रहीं. खुल के पार्टिसिपेट करती थीं. हर मैच में मौजूद रहतीं. एक आम दर्शक की तरह चीखती-चिल्लातीं. अपने प्लेयर्स का मोराल ऊंचा रखतीं. ये उन चीजों को झुठला रहा था जिसमें लोग कहते हैं कि खेलों से लड़कियों को क्या मतलब. ये पूरी तरह से मेल डॉमिनांट क्रिकेट का खेल था, पर इसमें इंतजार प्रीति का भी होता था.

और इसी दौर में उनका अपने बॉयफ्रेंड नेस वाडिया से झगड़ा हुआ. नेस  बांबे डाइंग के उत्तराधिकारी हैं. प्रीति और नेस वाडिया सालों से रिश्ते में थे. लेकिन जब नेस ने प्रीति से बदतमीजी की तो वो चुप नहीं रहीं. न सिर्फ नेस को कोर्ट तक घसीटा, बल्कि लोगों के बेहूदगी भरे सवालों को बोल्डली जवाब भी दिया. हम सबने भले ही ना का मतलब ना पिंक फिल्म को देखकर सीखना शुरु किया है, लेकिन प्रीति ने ना का मतलब ना होता है 2014 में ही समझा दिया था. इसके बाद 41 साल की उम्र में प्रीति ने शादी की. ये उन तमाम लोगों के लिए एक सीख है जो ये मानते हैं कि शादी की एक 'उम्र' होती है. प्रीति को फॉलो करें तो जिंदगी हर वो चीज करने के लिए है, जिसे करने का दिल करता है.

प्रीति जिंटा के व्यक्तित्व का दूसरा पहलू भी है. 2009 में ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय से प्रीति ने 34 लड़कियों को गोद लिया था. इन लड़कियों की परवरिश के सारे खर्च की जिम्मेदारी प्रीति ने ली है. प्रीति के दिल इतना प्यार है कि वो बांटे खत्म नहीं होगा. और हमारे दिल में प्रीति के लिए इतना प्यार है कि कहते-कहते थक जाएंगे.


वीडियो देखें: टाइगर श्रॉफ की मां ने साहिल खान पर केस क्यों ठोका था?

Advertisement