गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार शास्त्रीय संगीत के गायक साजन मिश्र और उनके बेटे स्वरांश मिश्र आए. शास्त्रीय संगीत के बनारस घराने से आने वाले राजन मिश्र और साजन मिश्र की जोड़ी फेमस है. साजन मिश्र ने कोरोना के दौरान अपने बड़े भाई राजन मिश्र के निधन पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे कई साल साथ गाने के बाद अब उनके बिना स्टेज पर जाना कितना मुश्किल है. साजन मिश्र ने बनारस घराने को लेकर बात की. साथ ही शास्त्रीय संगीत के भविष्य पर भी बात हुई. न्यूजरूम में साजन और स्वरांश ने संगीत गाया भी. देखें पूरा एपिसोड.