The Lallantop

मुंबई में चाय बेचने वाला रवि पुजारी जब गैंगस्टर बना तो सलमान, शाहरुख को भी धमका दिया

बुरके में छुपाकर मुंबई लाया गया गैंगस्टर रवि पुजारी.

Advertisement
post-main-image
बुरके में छुपाकर इस तरह मुंबई लाया गया गैंगस्टर रवि पुजारी. फोटो- PTI
कुख्यात अपराधी रवि पुजारी को 23 फरवरी को कर्नाटक से महाराष्ट्र लाया गया और मुंबई की स्पेशल मकोका कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 9 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पिछले साल ही रवि पुजारी को वेस्ट अफ्रीका के देश सेनेगल से भारत लाया गया था. कर्नाटक में पुजारी के खिलाफ काफी केस दर्ज हैं, लिहाजा उसे पहले वहां ले जाया गया था. वहां की जांच पूरी होने के बाद अब उसे मुंबई लाया गया है. कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस को उसकी कस्टडी मिली है. पुलिसवालों से की मराठी में बातें कर्नाटक से पुलिस उसे सड़क के रास्ते मुंबई लेकर आई. रास्ते में उसे खाना भी खिलाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान पुजारी मुंबई पुलिस के लोगों से मराठी में बातें कर रहा था और पुराने किस्से सुना रहा था. साल 2016 के गजाली होटल फायरिंग मामले में उसे मुंबई पुलिस ने कस्टडी में लिया है. कोर्ट ने पुजारी के वकील को दो दिन में एक बार उससे मिलने की इजाजत भी दी है. मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भरम्बे ने कहा कि काफी वक्त से मुंबई पुलिस, पुजारी की हिरासत के लिए कोशिश कर रही थी.
Ravi Pujari Senegal ये तस्वीर उस वक्त की है जब सेनेगल से पुजारी को भारत लाया गया था. फोटो- आजतक
बॉलीवुड और अपराध जगत के लोगों को धमकाता था लॉकअप में ले जाने से पहले रवि पुजारी का मेडिकल चेकअप भी कराया गया. गजाली होटल फायरिंग मामले में रवि पुजारी के कई साथी जेल में बंद हैं. पिछले एक साल से कर्नाटक की जेल में बंद रवि पुजारी उससे पहले कई सालों तक फरारी काट रहा था. साल 2019 में भारत ने सेनेगल से पुजारी के प्रत्यर्पण को कहा था. साल 2020 के शुरू में सेनेगल ने रवि को भारत के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक देश में रवि पुजारी के ऊपर 100 से अधिक केस दर्ज हैं. इनमें से अधिकतर केस बॉलीवुड और उद्योग जगत के लोगों को धमकाने से जुड़े हैं.
Ravi Pujari In Mumbai गैंगस्टर रवि पुजारी मुंबई पुलिस की गिरफ्त में. फोटो- PTI
चाय की दुकान से अपराध की अंधेरी राहों तक रवि पुजारी का जन्म कर्नाटक में हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि मुंबई में वो चाय की एक दुकान पर काम करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात कुछ गैंगस्टर्स से हुई थी. कुछ वक्त उसने छोटा राजन के लिए भी काम किया. 1993 में हुए मुंबई धमाकों के बाद जब दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन अलग हुए, तो रवि ने भी अपना अलग गैंग बना लिया था और भारत से भाग गया था. इससे पहले साल 1992 में छोटा राजन पर एक जानलेवा हमला हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि इस हमले में रवि पुजारी का हाथ था.
Ravi Pujari Old रवि पुजारी की एक पुरानी तस्वीर. फोटो- आजतक

ऐसा कहते हैं कि रवि पुजारी को कई भाषाएं आती हैं. उसने अपना पैसा अफ्रीकी देशों में लगाया था. पुजारी सुर्खियों में बने रहने के लिए बॉलीवुड सितारों को धमकाया करता था, ताकि न्यूज़ बनें और लोग उसका नाम जानते रहें. कई बार तो वो खुद मीडिया के लोगों को फोन करके बताता था कि उसने किसको धमकी दी है. एक बार तो लाइव टीवी पर उसने इंटरव्यू दिया था और खुद को ग्लोरीफाई करने के लिए दाउद इब्राहिम को पकड़ने की बातें कही थीं.
रवि पुजारी मुंबई के बिल्डरों से रंगदारी लिया करता था. और पैसे नहीं देने पर उन पर फायरिंग करके डराता था. महेश भट्ट से लेकर रितेश देशमुख तक को, और सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक को रवि पुजारी धमकी दे चुका है. रवि पुजारी दुबई के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी रहा था. आखिरकार उसने अफ्रीका की राह चुनी. अफ्रीका के सेनेगल में वो नाम बदल कर रहने लगा. नमस्ते इंडिया के नाम से एक फूड चेन खोल ली. उसे लगा कि अब शायद वो पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन मुंबई पुलिस ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और आखिरकार 2020 में भारत सरकार को उसके प्रत्यर्पण में सफलता मिली.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement